Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में आज कोरोना के 33 मामले आए सामने, 0.12 फीसद रही संक्रमण दर

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के लिहाज से शनिवार का दिन भी राहतभरा रहा। प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए और छह जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके साथ ही संक्रमण दर महज 0.12 फीसद दर्ज की गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:20 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में आज कोरोना के 33 मामले आए सामने, 0.12 फीसद रही संक्रमण दर
कोरोना के लिहाज से शनिवार का दिन भी राहतभरा रहा। प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए ।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के लिहाज से शनिवार का दिन भी राहतभरा रहा। प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए और छह जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके साथ ही संक्रमण दर महज 0.12 फीसद दर्ज की गई। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 11 हजार 313 सैंपलों की जांच की गई और महज आठ सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई।

हालांकि, पिथौरागढ़ में 680 सैंपलों की जांच में सर्वाधिक 11 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए। अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राहत की बात यह भी है कि बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई और 28 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। प्रदेश का रिकवरी रेट 95.91 फीसद पहुंच गया है और अब एक्टिव केस की संख्या 611 रह गई है।

----------------------------------------

महापौर ने रोपे फलदार पौधे

महापौर सुनील उनियाल गामा ने शनिवार को कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड-31 कौलागढ़ के बाजावाला में हरेला के अवसर पर आम, पीपल एवं अमरूद के 40 पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पौधा पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के लिए अति महत्वपूर्ण है एवं पौधे की भूमिका अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया हर पौधा भविष्य का बड़ा वृक्ष बन कर न केवल ऑक्सीजन की आपूर्ति नागरिकों को सुनिश्चित करेगा बल्कि पर्यावरण के उन्नयन में भी महत्वपूर्ण भागीदारी भी देगा। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद समिधा गुरुंग, कार्यक्रम संयोजक धीरज बिष्ट, पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा राजेश रावत जी, अनिल डबराल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 24 घंटे में 11 संक्रमित आए सामने, इस साल के सबसे कम दैनिक मामले

chat bot
आपका साथी