Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 296 नए मामले, 990 संक्रमित हुए स्वस्थ

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना अब काबू में दिख रहा है। सोमवार को नए संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 300 से नीचे 296 रही और इसके मुकाबले कहीं अधिक 990 लोग स्वस्थ हो गए। सर्वाधिक 3.53 फीसद की संक्रमण दर उत्तरकाशी में और सबसे कम संक्रमण दर टिहरी में रिकार्ड की गई।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:00 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 296 नए मामले, 990 संक्रमित हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना के 296 नए मामले, 990 स्वस्थ हुए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना अब काबू में दिख रहा है। सोमवार को भी नए संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 300 से नीचे 296 रही और इसके मुकाबले कहीं अधिक 990 लोग स्वस्थ हो गए। सर्वाधिक 3.53 फीसद की संक्रमण दर उत्तरकाशी में और सबसे कम संक्रमण दर टिहरी में रिकार्ड की गई। टिहरी की संक्रमण दर बीते 24 घंटे में शून्य के करीब 0.08 फीसद रही। यहां कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया।

कोरोना के नए मामलों पर अंकुश लगने के साथ सैंपलिंग में भी अप्रत्याशित कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17 हजार, 597 सैंपलों की जांच में 296 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। देहरादून में भी उम्मीद से काफी कम 2573 सैंपलों की जांच की जा सकी। इसके चलते संक्रमण दर बीते कुछ दिनों की अपेक्षा कुछ बढ़कर 2.86 फीसद रिकार्ड की गई।

बीते कुछ दिनों में नैनीताल में संक्रमण दर बढ़ी दिख रही थी और सोमवार के आंकड़ों में यहां भी सुकून दिखा। इसके विपरीत उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिन से संक्रमण दर बढ़ रही है। उत्तराखंड में मौत के मामलों में भी कमी दिख रही है और बीते 24 घंटे में 12 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। उम्मीद की जा रही है कि जल्द मौत की संख्या शून्य पर आ जाएगी।

कोरोना संक्रमण की स्थिति

जिला, नए मामले, संक्रमण दर

उत्तरकाशी, 37, 3.53

देहरादून, 76, 2.86

हरिद्वार, 64, 2.67

रुद्रप्रयाग, 09, 1.93

पौड़ी, 11, 1.74

नैनीताल, 21, 1.73

पिथौरागढ़, 07, 1.53

अल्मोड़ा, 21, 1.51

चमोली, 10, 1.18

चंपावत, 07, 1.03

ऊधमसिंह नगर, 24, 0.70

बागेश्वर, 08, 0.65

टिहरी, 01, 0.08

कोरोना का अब तक का हाल (पहली में दूसरी लहर को मिलाकर)

कुल संक्रमित, 3,37,175

संक्रमण दर, 6.55

कुल स्वस्थ हुए, 3,20,549

एक्टिव केस, 3908

रिकवरी रेट, 95.07

कुल मौत, 6960

मौत की दर, 2.06 फीसद

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चार CMO समेत नौ चिकित्सकों के तबादले, डा. मनोज बने दून के सीएमओ

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी