Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन दो हजार से ज्यादा मामले, 2630 व्यक्तियों में हुई कोरोना की पुष्टि; बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत

Uttarakhand Coronavirus update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। पिछले चार दिन से प्रदेश में हर रोज दो हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैैं। रविवार को 2630 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण दर 8.01 फीसद रहा।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:14 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन दो हजार से ज्यादा मामले, 2630 व्यक्तियों में हुई कोरोना की पुष्टि; बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत
Uttarakhand Coronavirus update राज्‍य में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus update  उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। पिछले चार दिन से प्रदेश में हर रोज दो हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैैं। रविवार को 2630 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि संक्रमण दर 8.01 फीसद रहा। लैैंसडौन विधायक दलीप रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, आइआइटी रुड़की में भी 46 और छात्र-छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई। 

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में अब तक राज्य में 23622 लोग संक्रमित हो चुके हैैं। दून इस वक्त कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस माह आए नए मामलों में 43 फीसद देहरादून जनपद से हैैं। इधर, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें चार मरीजों ने एम्स ऋषिकेश, तीन ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। वहीं, देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल में दो व सिनर्जी अस्पताल में एक और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व बेस अस्पताल कोटद्वार में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 32 हजार 821 सैैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 30191 सैैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जनपद में स्थिति भयावह होती जा रही है। यहां लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैैं। जिले में कुल 1281 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में भी 572 लोग संक्रमित मिले हैैं। नैनीताल में 186, ऊधमसिंह नगर में 161, पौड़ी गढ़वाल में 133 और टिहरी गढ़वाल में 129 मामले आए हैैं। इसके अलावा चमोली में 61, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत व बागेश्वर में 15-15 और पिथौैरागढ़ में 14 लोग संक्रमित मिले हैैं। विभिन्न जनपदों में 708 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- Containment Zone In Dehradun: जेपी रेजीडेंसी और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में बना कंटेनमेंट जोन, 43 हुई संख्या

उत्तराखंड में अब तक एक लाख 24 हजार 33 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें एक लाख दो हजार 367 स्वस्थ हो चुके हैैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 17293 सक्रिय मामले हैैं, जबकि 2505 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें-  Dehradun Coronavirus Update: कोरोना के मामले छुपाए तो स्कूलों पर होगी ये कार्रवाई, जानिए

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी