Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड के तीन जिलों में महज एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। अब न केवल नए संक्रमितों बल्कि मौत का रोज का आंकड़ा भी लगातार घट रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 220 नए मामले मिले जबकि पांच लोगों की मौत हुई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:28 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड के तीन जिलों में महज एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित
शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 220 नए मामले मिले, जबकि पांच लोगों की मौत हुई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर काबू में आ रहा है। बीते 24 घंटे में एक अच्छी बात यह रही कि बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ में महज एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया, जबकि इन तीन जिलों में दो हजार से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई थी। इससे पहले 13 जून को टिहरी में कोरोना का महज एक मामला सामने आया था। इसके अलावा कुल आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसद से नीचे रिकार्ड की गई। इसी के चलते प्रदेश की संक्रमण दर भी एक फीसद से नीचे 0.87 फीसद रही है।

राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 25 हजार, 251 व्यक्तियों की जांच की गई। इनमें 220 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। सिर्फ अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग ऐसे जिले रहे, जहां की संक्रमण दर दो फीसद से अधिक क्रमश: 2.47 व 2.04 फीसद रही। वहीं, देहरादून, नैनीताल व उत्तरकाशी में संक्रमण दर एक फीसद से कुछ अधिक रही। कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी निरंतर नए संक्रमितों से अधिक आ रहा है। शनिवार को 217 व्यक्ति स्वस्थ हो गए और इसी के साथ प्रदेश का रिकवरी रेट भी निरंतर 95 फीसद से ऊपर आ रहा है। हालांकि, इस अवधि में पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई।

कोरोना संक्रमण की स्थिति

जिला------नए मामले, संक्रमण दर अल्मोड़ा---24, 2.47 रुद्रप्रयाग---07, 2.04 देहरादून----94, 1.13 नैनीताल---1.21 उत्तरकाशी--08, 1.08 टिहरी--------21, 0.93 पौड़ी----------09, 0.72 यूूूएसनगर-08 0.72 चंपावत----03, 0.52 हरिद्वार---20, 0.31 चमोली------01, 0.24 बागेश्वर-----0.13 पिथौरागढ़---01, 0.10

कोरोना संक्रमण की अब तक की स्थिति

कुल संक्रमित, 3,38,508 संक्रमण दर, 6.42 कुल स्वस्थ हुए, 3,22,475 रिकवरी रेट, 95.26 एक्टिव केस, 3220 कोरोना से मृत्यु, 7026 मृत्यु दर, 2.08 फीसद

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में शुक्रवार को आए कोरोना के 222 नए मामले, सक्रिय मामले भी घटे

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी