Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 24 घंटे में फिर दो हजार से ज्यादा मामले, 24 ने दम तोड़ा

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति विकट होती जा रही है। नए मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को प्रदेश में 2160 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 7.12 फीसद रही। यह लगातार पांचवा दिन है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:46 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 24 घंटे में फिर दो हजार से ज्यादा मामले, 24 ने दम तोड़ा
उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति विकट होती जा रही है। नए मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को प्रदेश में 2160 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 7.12 फीसद रही। यह लगातार पांचवा दिन है, जब राज्य में 24 घंटे के भीतर दो हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति किस कदर गंभीर है। 

अप्रैल में अब तक कोरोना संक्रमण के 25782 मामले आए हैैं, जबकि साल के शुरुआती तीन माह (जनवरी, फरवरी और मार्च) में 9491 लोग ही संक्रमित मिले थे। इस माह कोरोना प्रदेश पर आफत बनकर टूटा है। मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 24 मरीजों की मौत हुई। यह प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 30330 सैैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 28170 सैैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में तीन दिन बाद नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार से नीचे रहा। यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 649 लोग संक्रमित मिले हैैं। इससे सिस्टम को थोड़ा सुकून मिला है। वहीं, हरिद्वार में 461 नए मामले आए हैैं। यहां आइआइटी रुड़की में 30 छात्र और संक्रमित मिले हैैं। अब तक आइआइटी के 173 छात्र संक्रमित हो चुके हैैं। नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224 और टिहरी गढ़वाल में 142 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पौड़ी गढ़वाल में 114 नए मामले मिले हैैं। यहां नॄसग कॉलेज की 32 छात्राएं भी संक्रमित मिली हैैं। उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, रुद्रप्रयाग में 32, चमोली में 22, चंपावत में 15, बागेश्वर में सात और पिथौरागढ़ में चार नए मामले मिले हैैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 532 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन दो हजार से ज्यादा मामले, 2630 व्यक्तियों में हुई कोरोना की पुष्टि; बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में अब तक एक लाख 26 हजार 193 लोग संक्रमित हुए हैैं। इनमें एक लाख दो हजार 899 स्वस्थ हो चुके हैैं। फिलवक्त प्रदेश में कोरोना के 18864 सक्रिय मामले हैैं। यह सक्रिय मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, कोरोना संक्रमित 1892 मरीजों की राज्य में मौत हो चुकी है।  

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कोविड गाइडलाइन के साथ होगा देव डोलियों का कुंभ स्नान

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी