Uttarakhand Coronavirus Update: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव, नहीं करेंगे शाही स्नान

Uttarakhand Coronavirus Update अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 40 और संतों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:37 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:45 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव, नहीं करेंगे शाही स्नान
उत्तराखंड में टूटा छह माह का रिकॉर्ड, 1233 संक्रमित।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 40 और संतों की रिपोर्ट आनी बाकी है, जो शाम तक आएगी। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज देर शाम वे वापस देहरादून लौटेंगे। उनके स्वजन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बता दें कि बीते 24 मार्च को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। वही,  श्री महंत नरेंद्र गिरी सोमवती अमावस्या का शाही स्नान नहीं करेंगे। यह जानकारी निरंजनी अखाड़े के श्री महंत रवींद्र पुरी ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के कारण श्री महंत नरेंद्र गिरि अखाड़े में आइसोलेशन और क्वारंटाइन हैंं। इस कारण वह चिकित्सीय सलाह के आधार पर ना तो किसी से भेंट कर रहे हैं और ना ही शाही स्नान में शरीक होंगे।

इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1233 मामले आए। ये छह माह में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले चार अक्टूबर को राज्य में 1419 संक्रमित पाए गए थे। इधर, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये मरीज एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 33 हजार, 667 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 32435 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 589 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि दून में संक्रमण दर अन्य 12 जनपदों से चार गुना ज्यादा है। दून की संक्रमण दर 8.84 फीसद, जबकि अन्य जिलों की 2.38 फीसद है। 

वहीं, हरिद्वार में 254 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 129, ऊधमसिंह नगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, चमोली व रुद्रप्रयाग में 16-16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर व चंपावत में चार-चार और उत्तरकाशी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। मैदानी जिलों के बाद साथ ही जिस तरह पर्वतीय जिलों में संक्रमण बढ़ा है, वह चिंता बढ़ा रहा है। इधर, विभिन्न जिलों में 317 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

प्रदेश में अब तक एक लाख, सात हजार, 479 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 97644 स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 6241 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1752 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्य में संक्रमण दर भी बढ़कर 3.56 फीसद तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट भी 96 फीसद से नीचे खिसककर 90 फीसद के करीब आ गया है। 

यह भी पढ़ें- Night Curfew In Dehradun: देहरादून में नाइट कर्फ्यू लागू, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी