Uttarakhand Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के नौ नए मामले, दस मरीज हुए स्वस्थ्य

Uttarakhand Coronavirus उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले मिले हैं। जबकि दस मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। हरिद्वार में मई में हुई एक मौत अब रिपोर्ट हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 146 सक्रिय मामले हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:17 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के नौ नए मामले, दस मरीज हुए स्वस्थ्य
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले मिले हैं। जबकि दस मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले मिले हैं। जबकि दस मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। हरिद्वार में मई में हुई एक मौत अब रिपोर्ट हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 146 सक्रिय मामले हैं। टिहरी व ऊधमसिंह नगर में कोई सक्रिय मामला नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 106 सक्रिय मरीज हैं। नौ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 14 हजार 68 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 14 हजार 59 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून, पौड़ी व पिथौरागढ़ में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल, बागेश्वर व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

राज्य में अब तक कोरोना के 343869 मामले आए हैं। जिनमें 330173 (96.02 फीसदी) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक 7400 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

40 हजार, 172 व्यक्तियों का टीकाकरण

राज्य में 1009 केंद्रों पर 40 हजार 172 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। राज्य में अब तक 74 लाख 68 हजार 723 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 37 लाख 93 हजार 148 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 87 हजार 105 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 16 लाख 65 हजार 268 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- देहरादून नगर निगम में नाटकीय घटनाक्रम में खुला ट्रैक्टर ट्राली का टेंडर, पढ़िए पूरी खबर

मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट सम्मानित

बीकानेर की संस्था यूथ वल्र्ड न्यूज एंड सोशल मंच की ओर से देहरादून की संस्था मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट को भारतीय गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली के लाजपत भवन आडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भैरू सिंह राजपुरोहित ने कहा कि उनकी संस्था हर दो साल में देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करती है। इसी के तहत देहरादून की सामाजिक संस्था मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर को सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: बदरीनाथ और केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी

chat bot
आपका साथी