Uttarakhand Coronavirus News Update: एक्टिव केस में भी उत्‍तराखंड की स्थिति बेहतर, पिछले पांच दिन से मौत का आंकड़ा इकाई पर सिमटा

Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा होने के साथ सक्रिय मामलों में भी उत्तराखंड की स्थिति देश से बेहतर हो गई है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कुल संक्रमितों की 6.03 प्रतिशत थी जबकि देश में यह 7.67 प्रतिशत है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:41 AM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: एक्टिव केस में भी उत्‍तराखंड की स्थिति बेहतर, पिछले पांच दिन से मौत का आंकड़ा इकाई पर सिमटा
एक्टिव केस में भी उत्‍तराखंड की स्थिति बेहतर, पिछले पांच दिन से मौत का आंकड़ा इकाई पर सिमटा।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा होने के साथ ही सक्रिय मामलों में भी उत्तराखंड की स्थिति देश से बेहतर हो गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कुल संक्रमितों की 6.03 प्रतिशत थी, जबकि देश में यह 7.67 प्रतिशत है। राज्य में रिकवरी की दर 91.53 प्रतिशत, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 90.82 प्रतिशत है। सुकून देने वाली बात ये भी है कि मौत का आंकड़ा पिछले पांच दिन से इकाई पर सिमटा हुआ है। करीब दो माह बाद ऐसी स्थिति बनी है। इस लिहाज से कोरोना का प्रभाव अब लगातार कम हो रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में 304 लोग संक्रमित मिले, जबकि इससे डेढ़ गुना अधिक रिकवर हुए हैं।    

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से कुल 12047 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 11743 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में सर्वाधिक 79 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नैनीताल में भी 47 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 38, हरिद्वार में 29, चमोली व रुद्रप्रयाग में 23-23, ऊधमसिंह नगर में 18, टिहरी में 14, बागेश्वर में 10, उत्तरकाशी में छह, पिथौरागढ़ में पांच और अल्मोड़ा में चार व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 61216 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 56073 ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3696 एक्टिव केस हैं, जबकि 483 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

दो मरीजों की मौत 

प्रदेश में कोरोना के नए मरीज मिलने की दर तो कम हुई ही है, मौत का आंकड़ा भी नीचे आया है। बुधवार को प्रदेश में दो मरीजों की मौत हुई। इनमें एक एम्स ऋषिकेश व एक मरीज ने हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दम तोड़ा है। कोरोना संक्रमित 1009 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 606 नए मामले, छह संक्रमितों की मौत

यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: अब ऑनलाइन जानिए कोरोना जांच का परिणाम, सरकार ने की ये नई पहल

chat bot
आपका साथी