Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना रिकवरी दर अब 95 फीसद से अधिक

Uttarakhand Coronavirus News Update प्रदेश में कोरोना का प्रसार लगातार कम होता जा रहा है। वहीं रिकवरी दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना के 110 नए मामले मिले हैं। राहत इस बात की है कि सैंपल पॉजिटिविटी दर एक फीसद से नीचे 0.85 फीसद रही है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:45 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना रिकवरी दर अब 95 फीसद से अधिक
प्रदेश में कोरोना का प्रसार लगातार कम होता जा रहा है। वहीं रिकवरी दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus News Update प्रदेश में कोरोना का प्रसार लगातार कम होता जा रहा है। वहीं रिकवरी दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना के 110 नए मामले मिले हैं। राहत इस बात की है कि सैंपल पॉजिटिविटी दर एक फीसद से नीचे, 0.85 फीसद रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग लैब से 12846 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 12736 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 54 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा हरिद्वार में 13, ऊधमसिंहनगर में चार, रुद्रप्रयाग में तीन, पिथौरागढ़ व चंपावत में दो-दो, बागेश्वर, टिहरी व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि पौड़ी, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में आज कोरोना का नया मामला नहीं मिला है।बता दें कि अब तक प्रदेश में 95464 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 90730 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 1795 एक्टिव केस हैं, जबकि 1310 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

183 मरीज स्वस्थ

प्रदेश के विभिन्न जिलों में 183 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें 72 देहरादून, 48 नैनीताल, 17 हरिद्वार, 16 अल्मोड़ा, 9-9 चमोली व बागेश्वर, 8 टिहरी, 2 पौड़ी और एक-एक मरीज ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी से है। प्रदेश में फिलहाल रिकवरी दर 95.04 फीसद है। 

तीन और मरीजों की मौत

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 1629 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी तीन और मरीजों की मौत हुई है। हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो और दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एक मरीज ने दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें-Coronavirus Test: उत्तराखंड में कोराना जांच हुई और भी सस्ती, अब देने पड़ेंगे सिर्फ 500 रुपये

chat bot
आपका साथी