Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 1413 मरीज हुए स्वस्थ, 493 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा राहत पहुंचा रहा है। मंगलवार को 1413 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं जबकि 493 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक देहरादून से हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 11:49 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 1413 मरीज हुए स्वस्थ, 493 नए मामले आए सामने
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले मिले हैं, जो कि पिछले दिनों की अपेक्षा काफी कम हैं।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा राहत पहुंचा रहा है। मंगलवार को 1413 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 493 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 174 देहरादून से हैं। इसके अलावा 65 टिहरी गढ़वाल, 60 ऊधमसिंह नगर, 53 हरिद्वार, 47 नैनीताल, 40 उत्तरकाशी, 15-15 पिथौरागढ़ और चंपावत, 13 चमोली, छह बागेश्वर, चार रुद्रप्रयाग और एक अल्मोड़ा में सामने आया है। वहीं, 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47995 हो गई है। हालांकि, इनमें से 38059 मरीज अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 9122 केस एक्टिव हैं, जबकि 591 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 223 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  

कोरोना संक्रमित एक की मौत

श्रीनगर गढ़वाल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। 79 वर्षीय चौरास निवासी इस बुजुर्ग का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट की आइसीयू में चल रहा था। बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने यह जानकारी दी है। 

चंपावत में 15 नए संक्रमित

चंपावत जिले में मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें दो लोहाघाट, दो चम्पावत और 11 टनकपुर में पाए गए हैं। जनपद में अब तक 786 कोरोना संक्रमित में 543 लोग स्वस्थ हो चुके है। और 243 एक्टिव केस है

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 9865 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9408 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 129 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें रोशनाबाद जिला कारागार में संक्रमित मिले 38 कैदी भी शामिल हैं। रुड़की नगर निगम की आयुक्त भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। देहरादून में 113 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट मे आए हैं।

सात मरीजों की मौत 

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में सात मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 581 पहुंच चुकी है। 

 यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले पर हुई रैपिड सेंपलिंग

रिकवरी दर ने दिया सुकून 

संक्रमण के सितम के बीच दिनोंदिन बढ़ता रिकवरी रेट अब कुछ सुकून दे रहा है। सोमवार को जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, उनमें 439 देहरादून, 317 हरिद्वार, 109 नैनीताल, 78 पिथौरागढ़, 77 पौड़ी, 37 चंपावत, 24 चमोली, 23 उत्तरकाशी, 22 अल्मोड़ा, 21 यूएसनगर, 19 टिहरी, 13 बागेश्वर व पांच रुद्रप्रयाग से हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 684 नए मामले आए, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

chat bot
आपका साथी