उत्‍तराखंड : साढ़े चार घंटे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन रहेंगी सृष्टि गोस्वामी, एक दर्जन विभाग देंगे प्रस्तुतीकरण

बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी रविवार को एक दिन के लिए उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। सृष्टि देहरादून विधानसभा भवन से शासन करेंगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की तमाम योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा करेंगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:52 PM (IST)
उत्‍तराखंड : साढ़े चार घंटे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन रहेंगी सृष्टि गोस्वामी, एक दर्जन विभाग देंगे प्रस्तुतीकरण
हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी रविवार को एक दिन के लिए उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए  बतौर मुख्यमंत्री दायित्व संभालेंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सृष्टि देहरादून स्थित विधानसभा भवन में करीब दर्जनभर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान प्रत्येक विभाग की ओर से पांच-पांच मिनट का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। सृष्टि दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपने की सिफारिश करते हुए शासन को पत्र भेजा था। आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सृष्टि दोपहर 12 बजे देहरादून स्थित विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 120 में पहुंचेगीं। यहां वह करीब एक दर्जन विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इन योजनाओं में अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना और पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना शामिल हैं। 

यह रहेगा मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल 

सृष्टि गोस्वामी विधानसभा भवन में दोपहर 12 से तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी।   दोपहर बाद तीन बजे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेंगी। यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी। 

इन विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

प्रमुख अभियंता-लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-पर्यटन विकास परिषद, निदेशक उरेड़ा ऊर्जा पार्क, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सचिव राजधानी सामान्य प्रशासन, निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिलाधिकारी देहरादून, महानिदेशक उद्योग निदेशालय, पुलिस महानिदेशक। 

बोले मुख्‍यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बालिकाएं अपने पैरों पर खड़ी हों। आज बेटियां कई तरह के रिकार्ड बना रही हैं। सेना में वह कठिन से कठिन परिस्थितियों को मात दे रही हैं। बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकती हैं। हम चाहते हैं कि उनकी समाज और परिवार में उनका बराबरी की सहभागिता हो।

यह भी पढ़ें-जानिए कौन हैं हरिद्वार की बेटी सृष्टि गोस्वामी, जो एक दिन के लिए बनेंगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री

chat bot
आपका साथी