उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले, आतंकी हमले ने विश्व को एकजुट किया

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में 9/11 आतंकी हमले के दौरान खींचे गए फोटो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अंतरराष्ट्रीय खेल फोटो पत्रकार कमल शर्मा की खींची इन तस्वीरों की सराहना की।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 02:06 PM (IST)
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले, आतंकी हमले ने विश्व को एकजुट किया
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले, आतंकी हमले ने विश्व को एकजुट किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में 9/11 आतंकी हमले के दौरान खींचे गए फोटो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अंतरराष्ट्रीय खेल फोटो पत्रकार कमल शर्मा की खींची इन तस्वीरों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एक फोटोग्राफर के तौर पर अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया, यह हिम्मत का काम है। उस भयानक हादसे में डरे, भागते हुए और फोन पर अपनों से बातचीत करते हुए लोग की तस्वीरें हमें खौफनाक मंजर की याद दिलाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका जैसा देश कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि वहां कोई आतंकवादी हमला हो सकता है। इस घटना से सबक लेते हुए सभी देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए।

ग्राफिक एरा मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने स्मृति चिह्न देकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत किया। ग्राफिक एरा के डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर डा. सुभाष गुप्ता ने विवि की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा ग्राफिक एरा डीम्ड विवि ने दूसरी बार देश के टाप सौ विवि में जगह बनाई है। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला ने किया। इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल विवि की वीसी डा. ज्योति छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

दून के उज्ज्वल ने किया नाम रोशन

दून के सरस्वती सोनी मार्ग (लक्ष्मण चौक) निवासी उज्ज्वल डोभाल ने दून का नाम रोशन किया है। संघ लोक सेवा आयोग की सम्मिलित रक्षा सेवा पृरीक्षा यानी सीडीएस में उज्ज्वल ने टाप टेन में जगह बनाई है। लिखित परीक्षा परिणाम व साक्षात्कार (एसएसबी) के बाद तैयार अंतिम चयन सूची में दून के इस प्रतिभाशाली युवा को 9 वी रैंक मिली है। उज्ज्वल डोभाल को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में प्रवेश मिला है। जहां पर वह बतौर जेंटलमैन कैडेट सालभर तक कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पास आउट होंगे। अपने बेटे की कामयाबी पर उज्ज्वल के स्वजन गौरवान्वित हैं। उनके पिता राकेश डोभाल पत्रकार हैं, जबकि मां अंजू डोभाल गृहणी हैं। बड़ा भाई उदित डोभाल अस्ट्रेलिया में बिजनेस मैनेजर है। 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 2648 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, NIOS से डीएलएड प्रशिक्षितों को झटका

उज्ज्वल ने 12वीं की परीक्षा वर्ष 2017 में सेंट जोजेफ्स एकेडमी से उर्तीण की। इसके बाद उसने दिल्ली विवि में कंप्यूटर साइंस (आनर्स) में प्रवेश लिया। इसके बाद विवि में ही कानून की पढ़ाई उन्होंने शुरू की। पर बचपन से ही फौज की वर्दी पसंद थी, इसलिए स्नातक करने के दौरान ही उज्जवल ने सीडीएस की लिखित परीक्षा दी, जिसमें वह सफल रहा। इसके बाद आयोजित साक्षात्कार (एसएसबी) में भी उसने बेहतर प्रदर्शन कर नौंवी रैंक प्राप्त की।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में टेक्नीशियन भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, अब अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक कर पाएंगे आवेदन

chat bot
आपका साथी