उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त, इंटर की स्थगित; कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लिया निर्णय

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने उत्तराखंड विद्यालय परिषद की 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के नतीजे कैसे घोषित किए जाएंगे।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:07 PM (IST)
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त, इंटर की स्थगित; कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लिया निर्णय
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड विद्यालय परिषद की 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने उत्तराखंड विद्यालय परिषद की 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। इसके साथ ही 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के नतीजे कैसे घोषित किए जाएंगे, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि विद्यार्थियों के अभी तक के प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें अंक दिए जाएंगे। 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में एक जून के बाद निर्णय लिया जाएगा।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार की पेशानी पर बल डाले हुए हैं। इस कड़ी में सरकार कार्यालयों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर चुकी है। अब सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम निर्णय लिया है। सीबीएसई ने पहले ही 10 वीं की बोर्ड परीक्षा को निरस्त और 12 वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब उत्तराखंड सरकार ने भी इसी तर्ज पर फैसला लिया है।विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने और 12 वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का सरकार ने फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Board Examination: बोर्ड परीक्षाएं पर विभाग के प्रस्ताव की शासन को प्रतीक्षा

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढऩे और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत ही निर्णय लिए जाएंगे। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा विनय शंकर पांडेय ने कहा कि 10 वीं की परीक्षा परिणाम के संबंध मे जल्द ही उच्च स्तर से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री बोले- मास्क न पहनने वालों पर बढ़ाया जाए जुर्माना, आपातकालीन बैठक में अधिकारियों को यह भी दिए निर्देश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी