चुनावी साल में फिर देखने को मिल सकता है डबल इंजन का दम, केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे सीएम

Uttarakhand Assembly Election 2022 चुनावी साल में उत्तराखंड को फिर डबल इंजन का दम देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री रावत दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रेल मंत्री पीयूष गोयल वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर समेत नौ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:58 PM (IST)
चुनावी साल में फिर देखने को मिल सकता है डबल इंजन का दम, केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे सीएम
चुनावी साल में फिर देखने को मिल सकता है डबल इंजन का दम

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Assembly Election 2022 चुनावी साल में उत्तराखंड को एक बार फिर डबल इंजन का दम देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर समेत नौ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के दोनों सचिव एवं विभिन्न विभागों के सचिव भी इस दौरान उनके साथ रहेंगे।

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय योजनाओं की पोटली खुली तो प्रदेश को उसकी जरूरतों के मुताबिक बड़ी मदद मिल सकती है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले हफ्ते ही दिल्ली दौरे से लौटे हैं। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात हुई थी।

मुख्यमंत्री ने अकेले ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। हफ्तेभर बाद ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस सिलसिले में वह रविवार शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

इसके बाद वह केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य, उद्योग एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरन रिजिजू, नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल से मुलाकात का भी कार्यक्रम तय हुआ है। इस मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

केंद्र से राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिए मदद को हरी झंडी मिल सकती है। मुख्यमंत्री की वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। वह मंगलवार देर शाम या बुधवार को वापसी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अपने पिछले दौरे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी दिल्ली दौरे में मुलाकात कर सकते हैं। राज्य में भाजपा नेताओं को दायित्व बांटे जाने पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय के पास कांग्रेस नेता का मौन व्रत, आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे का विरोध

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी