रुद्रप्रयाग सबसे शांत तो यूएसनगर सबसे अतिसंवेदनशील

नगर निकाय चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग की नजरें ऊधमसिंह नगर जिले पर टिकी रहेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:00 AM (IST)
रुद्रप्रयाग सबसे शांत तो यूएसनगर सबसे अतिसंवेदनशील
रुद्रप्रयाग सबसे शांत तो यूएसनगर सबसे अतिसंवेदनशील

राज्य ब्यूरो, देहरादून: नगर निकाय चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग की नजरें ऊधमसिंह नगर जिले पर टिकी रहेंगी। कारण यह कि इस जिले में सबसे अधिक 231 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में शामिल किए गए हैं। वहीं, इस लिहाज से रुद्रप्रयाग सबसे शांत जिला है। यहां केवल आठ मतदेय स्थल ही अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं।

निकाय चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दे चुका है। अब मतदान से पहले आयोग ने सभी जिलों में प्रत्याशियों को देखते हुए नए सिरे से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की सूची जारी की है। इस सूची के पर गौर करें तो ऊधमसिंहनगर जिले में सबसे अधिक 218 संवेदनशील और 231 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं। संवेदनशीलता के लिहाज से देहरादून दूसरे नंबर पर है। यहां 274 संवेदनशील और 213 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल है। नैनीताल में 127 संवेदनशील और 172 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं तो हरिद्वार में 107 संवेदनशील और 139 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं। वहीं सबसे अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के लिहाज से रुद्रप्रयाग सबसे शांत जिला हैं। यहां 10 संवेदनशील और आठ अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं। चंपावत में नौ अतिसंवेदनशील और 20 संवेदनशील मतदेय स्थल हैं। पौड़ी में नौ अतिसंवेदनशील और 51 संवेदनशील मतदेय स्थल हैं। उत्तरकाशी में 24 संवेदनशील और 10 अतिसंवदेनशील मतदेय स्थल हैं। इस तरह सभी 13 जिलों में संवेदनशील स्थलों की संख्या 974 तो अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 895 है।

chat bot
आपका साथी