केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे बोले, ऑनलाइन कक्षाओं को सुलभ बनाए बीएसएनएल

केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों को कोरोनाकाल में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं व वर्क फ्रोम होम को सुलभ बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने प्रदेश भर में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी व टेलीकॉम नेटवर्क के विस्तार पर जोर दिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:22 PM (IST)
केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे बोले, ऑनलाइन कक्षाओं को सुलभ बनाए बीएसएनएल
केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने बीएसएनएल के अधिकारियों को ऑनलाइन कक्षाओं, वर्क फ्रोम होम को सुलभ बनाने के निर्देश दिए।

देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों को कोरोनाकाल में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं व वर्क फ्रोम होम को सुलभ बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने प्रदेश भर में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी व टेलीकॉम नेटवर्क के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टावर व गांवों के लिए ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने को भी कहा।

शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में शिक्षा, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने उत्तराखंड में इंटरनेट सुविधाओं व मोबाइल नेटवर्क के प्रसार के संबंध में दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल और बीबीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना, ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी व ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने दूरसंचार विभाग के प्रमुख व उत्तराखंड क्षेत्र इकाई के उप महानिदेशक अरुण कुमार वर्मा को उत्तराखंड सरकार व सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से समन्वय बनाकर दूर संचार सेवाओं से वंचित क्षेत्रों को संचार से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में बीएसएनएल अधिकारियों ने छमाही परिणाम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें बताया कि उत्तराखंड में 27108 मोबाइल बेस स्टेशन हैं, इनमें से 18598 4जी तकनीक के हैं जो कि 70 फीसद हैं। बीएसएनएल ने हाल ही में नीती घाटी के मलारी क्षेत्र में मोबाइल सेवाओं को स्थापित किया है।

इस क्षेत्र में ग्यारह ब्लॉक हैं, यहां जल्द ही 4जी मोबाइल टावर्स का रोल आउट परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा सार्वभौमिक सेवा दायित्व (यूएसओ) परियोजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में 28 4जी मोबाइल टावर्स की योजना है। इनमें 22 साइटों का चयन कर लिया गया है, जबकि 11 स्थलों पर टॉवर स्थापना कार्य चल रहा है। इस योजना से अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहे अर्धसैनिकों व रक्षा कर्मियों को अपने परिवार के संपर्क में रहने में मदद मिलेगी। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बीएसएनएल के छमाही परीक्षा परिणाम में सुधार देख बीएसएनएल की पीठ थपथपाते हुए 31 मार्च तक उत्तराखंड सर्किल को परिचालन लाभ लाने के निर्देश दिए। बैठक में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक सतीश शर्मा, बीबीएनएल के महाप्रबंधक महेश सिंह, दीपक कुमार, संजय कुमार, सुनील लखेड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।

पेपर लेस हुआ बीएसएनएल

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बीएसएनएल उत्तराखंड सर्किल के लिए ई-ऑफिस का उद्घाटन किया। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक सतीश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से बीएसएनएल प्रदेश भर में पेपर लेस हो गया है। बीएसएनएल की यह पहल कागजों का उपयोग कम करने साथ कार्यालय के काम में तेजी व पारदर्शिता लाएगी।

यह भी पढ़ें: अब देहरादून में बनेगा रोबोटिक लैब, स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा

chat bot
आपका साथी