प्रहलाद पटेल ने किया नौ करोड़ लागत की पेयजल योजना का शिलान्यास, कहा- दूर होगी पानी की किल्लत

श्यामपुर पेयजल योजना का केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने शिलान्यास किया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निगम के माध्यम से निर्मित इस पेयजल लाइन पर लगभग नौ करोड़ चार लाख रुपए की लागत आई है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 09:52 PM (IST)
प्रहलाद पटेल ने किया नौ करोड़ लागत की पेयजल योजना का शिलान्यास, कहा- दूर होगी पानी की किल्लत
प्रहलाद पटेल ने किया 9.4 करोड़ लागत की पेयजल योजना का शिलान्यास।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निगम के माध्यम से लगभग 9.4 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली श्यामपुर पेयजल योजना का शिलान्यास केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया।

श्यामपुर के भल्लाफार्म में आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में पानी की किल्लत इस पेयजल योजना से दूर हो जाएगी। गरीबों की मूलभूत योजनाएं आवास, शौचालय, पेंशन, हर घर को 18 घंटा बिजली, टोंटी से जल 2022 तक प्रत्येक घर को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप हर घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों को पैसे की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार परियोजनाओं के रखरखाव के लिए प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम शुरू कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से भल्ला फार्म,भट्टा फार्म, श्यामपुर मोहल्ला, श्यामपुर, बैटरी फार्म एवं नंबरदार फार्म के निवासी शुद्ध पेयजल आपूर्ति से लाभाविंत होंगे इस योजना के माध्यम से क्षेत्र में दो नलकूप, दो उच्च जलाशय, राइजिंग मेन सहित 44 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाने का कार्य किया जाना है।

यह भी पढ़ें- आइटीबीपी रोड पर मिनी झील में बदलेगा तालाब, सैर-सपाटे ही नहीं बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा की प्रदेश में पेयजल योजनाओं को लेकर सरकार द्वारा विशेष कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के हर व्यक्ति को पानी देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में पंपिंग योजनाओं के तहत ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर पेयजल निगम के मुख्य अभियंता केके रस्तोगी, मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र पंत, अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, श्यामपुर के प्रधान विजय पाल जेठूडी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, प्रभाकर पैन्यूली, विजय लक्ष्मी पवार, प्रधान दीपा राणा, खैरी कला प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, राजवीर रावत, जसविंदर राणा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल बोले, 2023 तक घोषित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करेगी केंद्र सरकार

chat bot
आपका साथी