अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराई, यातायात बाधित

जागरण संवाददाता विकासनगर गुरुवार रात को दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर लाइन जीवनगढ़ के पास एक बेका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:03 AM (IST)
अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराई, यातायात बाधित
अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराई, यातायात बाधित

जागरण संवाददाता, विकासनगर: गुरुवार रात को दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर लाइन जीवनगढ़ के पास एक बेकाबू कार बिजली के पोल से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बिजली का पोल गिरकर हाईवे पर धराशाई हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बेकाबू कार चालक की जमकर धुनाई की।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को एक बेकाबू कार विकासनगर से बाडवाला की तरफ से आ रही थी। इस दौरान लाइन जीवनगढ़ स्थित कालिंदी अस्पताल के पास कार हाईवे पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बिजली का पोल गिर कर हाईवे पर सड़क के बीच धराशाई होने से यातायात सेवा घटों बाधित रही। विद्युत पोल हाईवे पर गिरने से वहा काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे। गनीमत यह रही कि बिजली के पोल गिरने से कोई उसकी चपेट में नहीं आया। विद्युत पोल गिरने से हाईवे पर दोनों तरफ सड़क किनारे वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने शराब के नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई की। विद्युत पोल से टकराई कार की सूचना से हाईवे पर बाधित यातायात की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से किसी तरह हाईवे पर यातायात सेवा को बहाल किया। सूचना के बाद ऊर्जा निगम ने लाइन जीवनगढ़ में हाईवे पर गिरे विद्युत पोल के कारण किसी खतरे की आशका के चलते बिजली की पावर सप्लाई बंद कर दी।

chat bot
आपका साथी