UBSE Board 10th 12th Result: 12वीं में चार गुना बढ़ा सम्मान सहित पास होने वालों का आंकड़ा

UBSE Board 12th Result कोरोनाकाल उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों के लिए बोनस साबित हुआ। इस दफा बोर्ड का ओवरआल परिणाम तो बेहतर रहा ही है। सम्मान सहित यानी 75 फीसद से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों का आंकड़ा भी चार गुना तक बढ़ गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:11 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:11 AM (IST)
UBSE Board 10th 12th Result: 12वीं में चार गुना बढ़ा सम्मान सहित पास होने वालों का आंकड़ा
12वीं में चार गुना बढ़ा सम्मान सहित पास होने वालों का आंकड़ा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। UBSE Board 12th Result कोरोनाकाल उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों के लिए बोनस साबित हुआ। इस दफा बोर्ड का ओवरआल परिणाम तो बेहतर रहा ही है। सम्मान सहित यानी 75 फीसद से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों का आंकड़ा भी चार गुना तक बढ़ गया है।

पिछले वर्ष इंटरमीडिएट में एक लाख 19 हजार 164 छात्र-छात्राओं में से 4560 यानि 4.76 फीसद सम्मान सहित पास हुए थे। वहीं, इस साल एक लाख 21 हजार 705 छात्र-छात्राओं में से 20955 यानी 17.22 फीसद सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह हाईस्कूल में पिछले साल एक लाख 47 हजार 155 छात्र-छात्राओं में से 9673 यानी 8.52 फीसद सम्मान सहित पास हुए थे। इस साल एक लाख 47 हजार 725 छात्र-छात्राओं में से 23688 यानी 16.03 फीसद ने सम्मान सहित परीक्षा पास की।

सम्मान सहित पास होने वाले विद्यार्थियों के पिछले पांच वर्ष के आंकड़े

वर्ष, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट

2021, 16.03, 17.22

2020, 8.54, 4.77

2019, 9.17, 4.70

2018, 8.35, 4.22

2017, 4.87, 2.30

(विद्यार्थियों का आंकड़ा कुल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में से फीसद में है।)

हिंदी व अंग्रेजी में छात्राएं अव्वल

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में हिंदी और अंग्रेजी विषय में छात्राएं अव्वल रही हैं। दोनों विषयों में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा। हिंदी में 99.87 फीसद छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 99.81 है। इसी तरह अंग्रेजी में छात्राएं 99.67 फीसद और छात्र 99.49 फीसद सफल हुए हैं। उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में 44 विषय की पढ़ाई कराई गई। हिंदी में सबसे अधिक एक लाख 20 हजार 29 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं।

चार विषय में शत प्रतिशत परिणाम

12वीं में हिंदी (कृषि), भूगर्भ, पंजाबी, उर्दू व गायन विषय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इन विषयों में छात्र संख्या भी कम थी।

यह भी पढें- अंकों की बारिश से चेहरे पर तैरी खुशी, उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम तैयार करने का फार्मूला छात्र-छात्राओं को आया रास

chat bot
आपका साथी