उत्तराखंड के 12 जिलों में 99 फीसद से अधिक पास, जानें- किस जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक

UBSE Board 10th 12th Result 2021 इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड ने सफलता प्रतिशत में लंबी छलांग लगाई है जिसका असर हर जिले में दिखा। इस वर्ष हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जिलों में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 99 फीसद से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:01 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:01 AM (IST)
उत्तराखंड के 12 जिलों में 99 फीसद से अधिक पास, जानें- किस जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक
उत्तराखंड के 12 जिलों में 99 फीसद से अधिक पास।

जागरण संवाददाता, देहरादून। UBSE Board 10th, 12th Result 2021 इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड ने सफलता प्रतिशत में लंबी छलांग लगाई है, जिसका असर हर जिले में दिखा। इस वर्ष हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जिलों में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 99 फीसद से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए।

राज्य में सबसे अधिक 99.95 फीसद विद्यार्थी चमोली जनपद में पास हुए हैं। चमोली में 6015 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें केवल तीन असफल हुए। यहां 2261 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए। हरिद्वार में सबसे कम 98.85 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 20,479 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें सफल विद्यार्थियों की संख्या 20,243 रही। 236 विद्यार्थी असफल हुए। हरिद्वार में 12,172 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैैं।

यह रही स्थिति

जिला, पास प्रतिशत

हरिद्वार, 98.85

यूएसनगर, 99.36

देहरादून, 99.51

नैनीताल, 99.61

रुद्रप्रयाग, 99.79

टिहरी, 99.80

अल्मोड़ा, 99.82

उत्तरकाशी, 99.87

बागेश्वर, 99.88

पौड़ी, 99.91

चंपावत, 99.92

पिथौरागढ़, 99.93

चमोली, 99.95

कोरोनाकाल में सफलता प्रतिशत में लंबी छलांग

कोरोनाकाल में उत्तराखंड बोर्ड ने सफलता प्रतिशत में लंबी छलांग लगाई है। इस वर्ष हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के परिणाम में बोर्ड ने पिछले 20 साल के रिकार्ड तोड़ दिए। भले ही उत्तराखंड बोर्ड सीबीएसई से मुकाबला और बेहतर करने का दावा करता रहा हो, लेकिन बीते वर्षों में परिणाम 70 से 80 फीसद के बीच ही सिमटा रहा। जबकि, इस वर्ष इंटरमीडिएट में 99.56 और हाईस्कूल में 99.09 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

इंटरमीडिएट के सफलता प्रतिशत की बात करें तो यह पिछले सत्र (2020) की तुलना में 19.3 फीसद ज्यादा है। पांच वर्ष पहले 2017 के सत्र से तुलना करें तो इसमें 20.67 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, हाईस्कूल का सफलता प्रतिशत पिछले सत्र (2020) से 22.18 फीसद ज्यादा रहा। पांच वर्ष पहले 2017 के सत्र के मुकाबले सफलता प्रतिशत में 25.42 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार बोर्ड बनने के बाद यह पहली दफा है, जब परिणाम 90 फीसद से ज्यादा रहा।

उत्तराखंड बोर्ड का पिछले पांच वर्ष का सफलता प्रतिशत का तुलनात्मक ब्योरा

वर्ष, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट

2021, 99.09, 99.56

2020, 76.91, 80.26

2019, 76.43, 80.13

2018, 74.57, 78.97

2017, 73.67, 78.89

यह भी पढ़ें- अंकों की बारिश से चेहरे पर तैरी खुशी, उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम तैयार करने का फार्मूला छात्र-छात्राओं को आया रास

chat bot
आपका साथी