ओवरलोड व अवैध खनन में दो वाहन सीज

जागरण संवाददाता विकासनगर कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड व अवैध खनन में दो वाहन सीज किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:26 PM (IST)
ओवरलोड व अवैध खनन में दो वाहन सीज
ओवरलोड व अवैध खनन में दो वाहन सीज

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड व अवैध खनन में दो वाहन सीज किए। पुलिस ने डंपर में उपखनिज सामग्री मानक से अधिक भरी होने पर कार्रवाई की, जबकि ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया गया। पुलिस ने खनन में जुर्माने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट अलग से भेजी जा रही है।

अवैध खनन व ओवर लोड के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने चेकिग अभियान चलाया। डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जलालिया बैरियर डाकपत्थर में चेकिग के दौरान एक डंपर को बाड़वाला की ओर से आते समय चेक किया। खनन सामग्री बजरी से भरे डंपर को ओवरलोड पाए जाने पर पुलिस ने एमवी एक्ट में सीज किया। अवैध ओवरलोड भरे खनन बजरी के विरुद्ध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है। साथ ही एक ट्रैक्टर ट्राली को चेकिग के दौरान जीवनगढ़ से एमवी एक्ट में सीज किया गया। अवैध खनन व ओवर लोड के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

chat bot
आपका साथी