देहरादून में 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो 'स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि' गिरफ्तार

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 12 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। दोनों ने हरिद्वार व देहरादून से मोटरसाइकिलें चोरी की थी। रुड़की में दोनों 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि नाम से प्रसिद्ध हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:47 PM (IST)
देहरादून में 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो 'स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि' गिरफ्तार
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 12 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। दोनों ने हरिद्वार व देहरादून से मोटरसाइकिलें चोरी की थी। रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो 'स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि' नाम से प्रसिद्ध हैं। एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी पुलिस टीम के साथ बांबे बाग तिराहा भंडारी बाग पर मंगलवार रात केा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात साढ़े 10 बजे सहारनपुर रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस के नजदीक पहुंच मोटरसाइकिल तेजी से भगा दिया।

पुलिस ने कुछ दूरी पर चालक को रोकते हुए भागने का कारण पूछा तो आरोपित ने अपना नाम मुज्जमिल निवासी गांव नागला इमरती रुड़की (हरिद्वार) बताया। आरोपित ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की है, जो कि उसने लालपुल के निकट एन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल के शोरूम के बाहर से चुराया था। मोटरसाइकिल लेकर वह अपने घर नागला इमारती जा रहा था, जहां उसने चोरी की और भी मोटरसाइकिलें रखी हुई हैं। पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अब तक वह देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटरसाइकिलें चोरी कर चुका है। चोरी की कुछ मोटरसाइकिलें उसने अपने घर पर रखी हुई हैं, जबकि कुछ मोटरसाइकिलें अपने साथी अमजद निवासी गांव लंढौरा मंगलौर के घर पर खड़ी की हुई हैं। 

पूछताछ के बाद पुलिस ने मुज्जमिल की निशानदेही पर उसके घर से छह मोटरसाइकिलें बरामद की। इसके बाद एक टीम लंढौरा भेजी गई, जहां से पुलिस ने आरोपित अमजद को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से पांच अन्य मोटसाइकिलें बरामद की। इनमें से मुख्य आरोपित मुज्जमिल राजमिस्त्री व अमजद पेंटर का करते थे।

निशाने पर रहते थे सिर्फ स्पलेंडर मोटरसाइकिल

एसएसपी ने बताया कि दोनों शातिरों के निशाने पर केवल स्पलेंडर मोटरसाइकिल ही रहते थे। उनके पास कुछ चोर चाबियां भी थी। पूछताछ में मुज्जमिल ने यह भी बताया कि स्पलेंडर मोटरसाइकिल के लॉक आसानी से खुल जाते हैं, इसलिए वह केवल इन्हीं मोटरसाइकिलों को चुराते थे। इसके बाद गांवों में जाकर मोटरसाइकिलों को बेच देते थे। ग्रामीण युवक भी जानकारी के अभाव के चलते कम पैसे में चोरी की बाइकें खरीद लेते थे। पुलिस इस मामले में और भी जानकारी हासिल कर रही है।

यह भी पढ़ें-लच्छीवाला में दो घरों में चोरों ने किया चोरी का प्रयास Dehradun News

chat bot
आपका साथी