टीवी कलाकार राघव जुयाल ने दून पुलिस को दी तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल ने दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:18 PM (IST)
टीवी कलाकार राघव जुयाल ने दून पुलिस को दी तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन
टीवी कलाकार राघव जुयाल ने दून पुलिस को दी तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन।

जागरण संवाददाता, देहरादून। टीवी कलाकार राघव जुयाल कोरोना महामारी को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने विपदा की इस घड़ी में पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर खालसा ग्रुप के माध्यम से पुलिस को तीन आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें दी हैं। यह मशीनें सीओ सिटी शेखर सुयाल के सुपुर्द की गई हैं। इसके अलावा और भी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही है।

पुलिसकर्मियों को मशीनें उपलब्ध कराने पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने उनका आभार जताया व अन्य समाजसेवियों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंदों की सहायता करने का अनुरोध किया गया। सीओ ने बताया कि ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें-लड़खड़ाती सांसों का सहारा बने गुरुद्वारा, कोरोना संक्रमितों तक पहुंचाए 205 ऑक्सीजन सिलिंडर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी