चौराहे में ट्रक खड़ा कर छत पर ध्यान मुद्रा में बैठ गया चालक

जागरण संवाददाता ऋषिकेश एक सिरफिरा ट्रक चालक उस वक्त पुलिस के लिए मुसीबत बन गया जब वह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:15 AM (IST)
चौराहे में ट्रक खड़ा कर छत पर ध्यान मुद्रा में बैठ गया चालक
चौराहे में ट्रक खड़ा कर छत पर ध्यान मुद्रा में बैठ गया चालक

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: एक सिरफिरा ट्रक चालक उस वक्त पुलिस के लिए मुसीबत बन गया, जब वह बीच चौराहे में अपना ट्रक खड़ा कर छत पर ध्यान मुद्रा में बैठ गया। पुलिस के दो जवानों ने उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। कोतवाली से और जवानों के आने के बाद चालक को जबरन उतारा गया। जिसके बाद चालक ट्रक लेकर चला गया।

रविवार की दोपहर करीब दो बजे एक ट्रेलर जिसमें एक ट्रक लोड था, श्यामपुर की ओर से ऋषिकेश के स्व. इंद्रमणी बडोनी चौक पर पहुंचा। चालक ने चौराहे के ठीक बीच में ट्रक को खड़ा कर दिया और स्वयं खिड़की से होते हुए छत में चढ़ गया। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समय पाते चालक ट्रक की छत पर ध्यान मुद्रा में बैठ गया। देखते ही देखते चौराहे पर लोग एकत्रित होने शुरू हो गए। यहां कुछ दूरी पर तैनात पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों ने मौके पर पहुंचकर चालक को छत से उतारने की कोशिश की। मगर, ट्रक चालक ने उनकी एक न सुनी। करीब आधा घंटे बाद चीता पुलिस के जवान पहुंचे। जिसके बाद चालक को किसी तरह छत से उतारा जा सका। चालक ने ट्रक स्टार्ट किया और मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गया। आम दिनों में इंद्रमणि बडोनी चौक यातयात की दृष्टि से काफी व्यस्त रहता है। यहां से शहर के भीतर समेत पर्वतीय, राजधानी व प्रदेश से बाहर जाने वाले गुजरते रहते हैं। कोविड क‌र्फ्यू के चलते चौक पर वाहनों की आवाजाही नाममात्र थी। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन नहीं हुई। वहीं कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि चालक किसी बात को लेकर परेशान था। जिसके चलते वह ट्रक की छत पर ध्यान की मुद्रा में बैठ गया था। चालक ने अपनी गलती मानी। जिसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी