पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद

जागरण संवाददाता ऋषिकेश पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:11 PM (IST)
पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद
पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस ने श्यामपुर स्थित जन सहायता कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआइसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लौह पुरुष स्व. बल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने अपने कार्यो से एक अलग पहचान बनाई थी। देश के लिए उनका खास योगदान रहा है। मौके पर पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत, महिला कांग्रेस नेता रमा चौहान, भगवती सेमवाल, विजयपाल रावत, सत्येंद्र रावत, आशा चौहान, धर्मराज पुंडीर, खेम बिष्ट आदि मौजूद थे। उधर, रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, सुधा त्यागी, रीना जोशी, संतोषी कश्यप, राजवाला, रोशनी देवी, विद्यावती देवी, निर्मला कश्यप, हेमलता पांडेय, रजनी बिष्ट, प्रियंका, कमला देवी आदि उपस्थित थे। वहीं रेलवे रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में पुण्यतिथि पर स्व. इंदिरा गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में दलित, शोषित व गरीबों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व काम किए। उनके कार्याें से ही उन्हें आयरन लेडी के नाम से पुकारा जाता था। इस अवसर पर नंद किशोर जाटव, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, सुधीर राय, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, प्यारेलाल जुगलान आदि मौजूद थे। वहीं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने सामुदायिक केंद्र आईडीपीएल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सेवा दल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एचएन सिंह, पीएन दूबे, आरे क्षेत्री, कन्हैया लाल, आनंद सिंह, जगत प्रकाश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी