ऋषिकेश से जगन्नाथ पुरी के लिए रेल सेवा 30 जनवरी से

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश को लंबी दूरी की नई रेल सेवाओं का तोहफा मिलने लगा है। इस माह तीस जनवरी से ऋषिकेश- जगन्नाथ पुरी तक संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का संचालन भी ऋषिकेश से शुरू होने जा रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:16 PM (IST)
ऋषिकेश से जगन्नाथ पुरी के लिए रेल सेवा 30 जनवरी से
ऋषिकेश से जगन्नाथ पुरी के लिए रेल सेवा 30 जनवरी से। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश को लंबी दूरी की नई रेल सेवाओं का तोहफा मिलने लगा है। इस माह तीस जनवरी से ऋषिकेश- जगन्नाथ पुरी तक संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का संचालन भी ऋषिकेश से शुरू होने जा रहा है।

रेलवे ने कंलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी करने के साथ पंजीकरण भी शुरू कर दिए हैं। प्रतिदिन संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस 30 जनवरी से प्रात: 5:35 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होगी। यह एक्सप्रेस वीरभद्र, रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, दमोह, कटनी, रायगढ़, टाटानगर, भुवनेश्वर होते हुए पुरी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में इन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए गाड़ी संख्या 08477 उत्कल एक्सप्रेस रात्रि 9:50 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। 29 जनवरी की रात्रि कलिंगा उत्कल एक्स्प्रेस ऋषिकेश पहुंच जाएगी। 

इस रेल सेवा के शुरू होने से पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ धाम के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से सीधी रेल सेवा मिलेगी। स्टेशन अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश से अब कुल छह रेल सेवाएं शुरू हो जाएंगी। अभी तक यहां से जम्मूतवी, त्रिवेणी एक्सप्रेस, हावड़ा, उदयपुर सिटी, योगा एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है।

---------------------- 

निर्धारित स्थान पर बने सिंगटाली पुल  

ढांगू विकास समिति ने पूर्व निर्धारित स्थान पर सिंगटाली पुल का निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को ढांगू विकास समिति की बैठक लक्ष्मण झूला रोड स्थित होटल में हुई। समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने कहा कि बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होगा और तथाकथित फाउंडेशन को अन्यत्र भेजा जाए। यदि सिंगटाली मोटर पुल का कार्य तत्काल शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में ढांगू विकास समिति के भारत रावत, राजीव बिष्ट, सुनील बिष्ट,वेद मैठाणी, प्रशांत मैठाणी, हनुमान बिष्ट,संतोष रयाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-दो फरवरी से हर सप्ताह तीन दिन चलेगी काठगोदाम-देहरादून स्‍पेशल ट्रेन

chat bot
आपका साथी