मसूरी-धनोल्टी में पर्यटकों की सैकड़ों गाड़ियां फंसी

नए साल में पहली बार हुई बर्फबारी का आनंद लेने के फेर में मंगलवार को मसूरी पहुंचे सैलानियों को भारी परेशानी भी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:24 PM (IST)
मसूरी-धनोल्टी में पर्यटकों की सैकड़ों गाड़ियां फंसी
मसूरी-धनोल्टी में पर्यटकों की सैकड़ों गाड़ियां फंसी

जागरण संवाददाता, देहरादून: नए साल में पहली बार हुई बर्फबारी का आनंद लेने के फेर में मंगलवार को मसूरी-सुआखोली-धनोल्टी के बीच सैकड़ों पर्यटक फंस गए। बर्फ हटाने का कोई बंदोबस्त न होने से कई पर्यटक तो देर शाम तक फंसे रहे, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। वहीं, देहरादून से मसूरी के बीच भी पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। बर्फबारी के चलते बुधवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के पर्यटकों का रेला आ सकता है, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ट्रैफिक प्लान बनाने में जुट गई है।

सोमवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद मसूरी से ऊपर मंगलवार भोर से ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी का आनंद उठाने के मसूरी में ठहरे तमाम पर्यटक सुबह होते ही सुआखोली-धनोल्टी को निकल पड़े। सुखाखोली के पास बर्फबारी के चलते सड़क पर जबरदस्त फिसलन हो गई। धनोल्टी में भी बर्फबारी होने के चलते 30 से 35 के करीब पर्यटकों के वाहन सुआखोली और धनोल्टी के बीच फंस गए। इन गाड़ियों में सवार लोगों ने कुछ देर तक बर्फबारी देखी, मगर जब वह आगे बढ़ने लगे तो गाड़ियां फिसलने लगीं। लिहाजा न वह आगे जा सके और न ही पीछे आ सके। इसके चलते मसूरी से सुआखोली के भी ट्रैफिक रोक दिया गया। सूत्रों की मानें तो सैकड़ों की संख्या में पर्यटक देर शाम तक सुआखोली-धनोल्टी के बीच फंसे रहे। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला जा सका। वहीं, मौसम का मिजाज बदलते ही दून से भी मसूरी जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई। इसके चलते डायवर्जन से लेकर कुठाल गेट और मसूरी में क्रिकेंग चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मसूरी रोड पर जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की मदद से वाहनों को डायवर्ट किया गया। पुलिस से हुई नोकझोंक

डायवर्जन पर दोपहर में पुलिस ने जब पर्यटकों को मसूरी जाने से रोकने का प्रयास किया तो कई पर्यटक यह कहते हुए नोकझोंक करने लगे कि वह बर्फबारी देखने जा रहे हैं और इसीलिए आए हैं। पुलिस ने उन्हें बताया कि मसूरी में जगह-जगह जाम लगा है। बारिश के चलते रास्ते पर मलबा आने का भी खतरा है। मगर तमाम पर्यटक पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। बर्फ हटाने की कोई व्यवस्था नहीं

मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद प्रशासन द्वारा मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे दर्जनों वाहनों में पर्यटक देर शाम तक फंसे हुए थे। मार्ग में किसी प्रकार के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से पर्यटकों को भूखे ही रहना पड़ा। देर शाम मसूरी में मालरोड पर जेसीबी ने बर्फ हटाकर यातायात चालू करवाया।

chat bot
आपका साथी