Top Dehradun News of the day, 22nd January 2020: सीबीआइ ने असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जेई को घूस लेते दबोचा, झारखंड ने उत्तराखंड को छह विकेट से हराया, हाथियों से रिश्ते सुधारने को बनेगा राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान

दून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। सीबीआइ ने असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जेई को घूस लेते दबोचा झारखंड ने उत्तराखंड को छह विकेट से हराया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:49 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 22nd January 2020: सीबीआइ ने असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जेई को घूस लेते दबोचा, झारखंड ने उत्तराखंड को छह विकेट से हराया, हाथियों से रिश्ते सुधारने को बनेगा राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान
Top Dehradun News of the day, 22nd January 2020: सीबीआइ ने असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जेई को घूस लेते दबोचा, झारखंड ने उत्तराखंड को छह विकेट से हराया, हाथियों से रिश्ते सुधारने को बनेगा राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में बुधवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, सीबीआइ ने सैन्य अभियंत्रण सेवा (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज) के असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को बीस-बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं, उत्तराखंड और झारखंड के बीच खेले गए मैच में झारखंड ने उत्तराखंड पर छह विकेट से जीत दर्ज कर अंक तालिका में बढ़त बना ली है। इधर, मानव और हाथियों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

सीबीआइ ने असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जेई को घूस लेते दबोचा

सीबीआइ ने सैन्य अभियंत्रण सेवा (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज) के असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को बीस-बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक कॉन्ट्रेक्टर से सिविल वर्क के मेजरमेंट के लिए अस्सी हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। दोनों बुधवार को रिश्वत की पहली किश्त ले रहे थे। 

झारखंड ने उत्तराखंड को छह विकेट से हराया

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम का लचर प्रदर्शन जारी है। उत्तराखंड और झारखंड के बीच खेले गए मैच में झारखंड ने उत्तराखंड पर छह विकेट से जीत दर्ज कर अंक तालिका में बढ़त बना ली है। टूर्नामेंट में पांचवी हार के साथ उत्तराखंड इलीट ग्रुप सी में दसवें और अंतिम पायदान पर है।

हाथियों से रिश्ते सुधारने को बनेगा राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान

मानव और हाथियों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। देशभर के विशेषज्ञों ने इस संबंध में सुझावों की सूची बना ली है। यह सूची केंद्र सरकार को भेजी जा रही है। सभी राज्य मास्टर प्लान को अपनी सुविधानुसार लागू करेंगे। 

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 21st January 2020: हर व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, मंत्रिमंडल विस्तार को दिल्ली पर टिकी अब सबकी नजरें, उत्तराखंड के लिए सौरभ ने लगाया सत्र का पहला शतक

chat bot
आपका साथी