Top Dehradun News of the day, 14th November 2019: टीएचडीसी बचाने को कांग्रेस करेगी टिहरी कूच, आयुष छात्रों ने निकाली मंत्री के पुतले की शवयात्रा, दरों को कम करने की मांग

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम किसी भी सूरत में टीएचडीसी को नहीं बिकने देंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उत्तराखंड के लोग टिहरी कूच करेंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 07:53 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 14th November 2019: टीएचडीसी बचाने को कांग्रेस करेगी टिहरी कूच, आयुष छात्रों ने निकाली मंत्री के पुतले की शवयात्रा, दरों को कम करने की मांग
Top Dehradun News of the day, 14th November 2019: टीएचडीसी बचाने को कांग्रेस करेगी टिहरी कूच, आयुष छात्रों ने निकाली मंत्री के पुतले की शवयात्रा, दरों को कम करने की मांग

देहरादून, जेएनएन। गुरुवार को दून शहर में तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम किसी भी सूरत में टीएचडीसी को नहीं बिकने देंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उत्तराखंड के लोग टिहरी कूच करेंगे। दूसरी निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों का सब्र जवाब देने लगा है। उन्होंने आयुष मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली, पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। और तीसरी ऋषिकेश में निगम की नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग को लेकर गंगानगर के नागरिकों ने महापौर अनीता ममगाई से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

टीएचडीसी बचाने को कांग्रेस करेगी टिहरी कूच: हरीश रावत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की यादों को मिटाने पर तुली है। हम किसी भी सूरत में टीएचडीसी को नहीं बिकने देंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उत्तराखंड के लोग टिहरी कूच करेंगे। उसके बाद विधानसभा सत्र का घेराव किया जाएगा। विधानसभा के माध्यम से टीएचडीसी को ना बेचने संबंधी प्रस्ताव पारित कराने के लिए भाजपा विधायकों के घर पर जागर लगाया जाएगा।

आयुष छात्रों ने निकाली मंत्री के पुतले की शवयात्रा

निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों का सब्र अब जवाब देने लगा है। शुल्क प्रकरण में वह डेढ़ माह से भी अधिक समय से आंदोलन पर हैं, पर सरकार या शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे छात्रों में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी है। उन्होंने आयुष मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली, पर पुलिस ने धरना स्थल के बाहर उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। पुलिस का कहना था कि छात्रों को केवल शांतिपूर्वक मार्च निकालने की मंजूरी है, शव यात्रा की नहीं। ऐसे में छात्रों ने बैरिकेडिंग पर ही पुतला फूंक दिया।

यह भी पढ़ें: आयुष छात्रों का धरना, अब मुख्य याचिकाकर्ता करेंगे आमरण अनशन

नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग

नगर निगम की नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग को लेकर गंगानगर के नागरिकों ने महापौर अनीता ममगाई से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। गंगा नगर वार्ड नंबर 20 की पार्षद उमा बृजपाल राणा व वार्ड नंबर 21 की पार्षद राम अवतारी पंवार के साथ स्थानीय लोगों ने नगर निगम ऋषिकेश में पहुंचकर महापौर अनीता ममगाई से मुलाकात की। पार्षद उमा बृजपाल राणा ने बताया कि इन दिनों नगर निगम की ओर से विभिन्न वार्डों में संपत्ति कर निर्धारण प्रपत्र बांटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आयुष कॉलेज: पिछले सत्र से प्रभावी होगी शुल्क वृद्धि, पढ़ि‍ए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी