ऋषिकेश में वाहनों से डीजल चोरी के आरोप में तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार

ऑलवेदर रोड पर कौडियाला के आसपास निर्माणाधीन पुलों में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर बेचने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक ट्रक संचालक ने रविवार को मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 02:08 PM (IST)
ऋषिकेश में वाहनों से डीजल चोरी के आरोप में तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार
ऋषिकेश में वाहनों से डीजल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऑलवेदर रोड पर कौडियाला के आसपास निर्माणाधीन पुलों में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर बेचने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक ट्रक संचालक ने रविवार को मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका ट्रक कौडियाला में निर्माण साइड पर खड़ा था, जिसमें से किसी ने 50 लीटर डीजल चोरी कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

सोमवार को पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार में तीन ड्रमों में 50 लीटर डीजल ले जा रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तीनों आरोपितों ने वाहनों से डीजल चोरी करना कबूल किया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अफजल निवासी नन्हेडा, अमरोहा, ज्योतिबा फुले नगर, उत्तरप्रदेश, सुरेंद्र कुमार निवासी बनखंडी थाना ऋषिकेश, देहरादून व सुशील कुमार निवासी सुहानाकला, मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश बताया। पुलिस ने डीजल चोरी व बिक्री करने में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। 

-------------------------- 

कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन दिनों कोरोना कफ्र्यू के कारण शराब की अधिकृत दुकानें बंद होने से अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। गुमानीवाला के रूषा फार्म व मनसा देवी क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले इन दिनों सक्रिय हो गए हैं। जिसे देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई है। रविवार को भी पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो शराब तस्करों को धर दबोचा था। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कृष्णा निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश तथा परमजीत कौर निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश को दस-दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें-एसपीसीए की वाइस चेयरपर्सन पूजा बहुखंडी सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी