ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की धड़पकड़ शुरु

कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ट्रेनों का संचालन बढ़ने लगा है। इसी क्रम में रेलवे अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। रेलवे ट्रेनों से बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को पकड़ कर उनके चालान कर जुर्माना बसूल रहें हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:27 PM (IST)
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की धड़पकड़ शुरु
कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ट्रेनों का संचालन बढ़ने लगा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ट्रेनों का संचालन बढ़ने लगा है। इसी क्रम में रेलवे अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। रेलवे ट्रेनों से बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को पकड़ कर उनके चालान कर जुर्माना बसूल रहें हैं। मुरादाबाद मंडल स्तर से विगत दिनों से विशेष चैकिंग अभियान चल रहा है।

रेलवे की टीम द्वारा मुरादाबाद मंडल स्तर पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान में विगत सोमवार को पूरे मंडल में 1980 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया। रेलवे द्वारा उन पर कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह विशेष अभियान पूरे मुरादाबाद मंडल में 24 जून तक चलेगा। कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों का धीरे-धीरे संचालन शुरु हो रहा है। इसमें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यात्रा करने की हिदायत दी जा रही है। इस दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए आठ से 24 जून तक विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  उनके मुताबिक इसके साथ ही स्टेशन परिसर में बिना मास्क के घूम रहे यात्रियों को पकड़ उनके चालान किए जा रहें हैं। चालान के साथ उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड : 45 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी गौरा देवी पर्यावरण यात्रा

बता दें कि देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढऩे लगी है। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट यात्रियों को ही सीट दी जा रही है। लेकिन कुछेक यात्री बिना टिकट ही ट्रेन में चल रहें हैं। ऐसे यात्रियों को पकडऩे के लिए विशेष चैकिंग अभियान चल रहा है। 

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड : प्राइवेट छात्रों को रेगुलर की तर्ज पर मिलेंगे अंक, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें-फोर्टिस अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत भी मिलेगा इलाज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी