बुजुर्ग को घायल करने वाले हमलावर की हुई पहचान, पुलिस गिरफ्त से अब भी बाहर

शिमला बाईपास स्थित गोरखपुर तिराहे पर हार्डवेयर की दुकान में घुसकर बुजुर्ग को घायल करने वाले हमलावर की पुलिस ने पहचान कर ली है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं हमले में घायल बुजुर्ग कृष्णपाल सिंह तोमर की हालत गंभीर बनी हुई है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:10 PM (IST)
बुजुर्ग को घायल करने वाले हमलावर की हुई पहचान, पुलिस गिरफ्त से अब भी बाहर
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: शिमला बाईपास स्थित गोरखपुर तिराहे पर हार्डवेयर की दुकान में घुसकर बुजुर्ग को घायल करने वाले हमलावर की पुलिस ने पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं हमले में घायल बुजुर्ग कृष्णपाल सिंह तोमर की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सिनर्जी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती किया गया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने घायल कृष्णपाल तोमर के बेटे मनीष तोमर की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि हमलावर विवेक पंवार उर्फ नट्टा तेलपुर चौक बडोवाला का रहने वाला है, जोकि नशे का आदी है। उसके स्वजन ने उसे बेदखल किया हुआ है। आरोपित के स्वजन से पुलिस ने बातचीत कर उसके ठिकानों की जानकारी हासिल की, लेकिन उसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। आरोपित की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हैं।

गौर हो कि शुक्रवार दोपहर ग्राहक बनकर दुकान में घुसे आरोपित ने 71 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णपाल के सिर पर 12 वार किए थे। बुजुर्ग जब बेहोश हो गए तो आरोपित उनकी जेब से 80-90 हजार रुपए लूटकर ले गया। करीब चार घंटे बाद कुछ ग्राहकों ने दुकान के पीछे गोदाम में जाकर देखा तो वारदात का पता चला। ग्राहकों ने उनके बेटे को सूचना दी। घायल बुजुर्ग को पहले श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और फिर वहां से सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: आश्रम से चांदी के सिक्के, बर्तन और नगदी चोरी, सीसीटीवी की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित

सीसीटीवी में कैद हुई सारी वारदात

सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपित कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसा। बुजुर्ग जैसे ही सामान लेने दुकान के पीछे गोदाम में गए तो आरोपित भी वहीं चले गया और लोहे की राड उठा बुजुर्ग पर वार किया। हमले में बुजुर्ग गिर पड़े, इसके बाद उसने एक के बाद एक उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। बुजुर्ग के सिर से काफी खून बहने से वह बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें- डोईवाला: घर पर सो रहा था पूरा परिवार, फिर भी खिड़की तोड़ अंदर घुस गए चोर, उड़ाए ले गए नगदी और जेवर

chat bot
आपका साथी