देव डोलियों के कुंभ स्नान पर समिति आज करेगी फैसला

देव डोलियों के कुंभ स्नान व शोभायात्रा को लेकर शासन ने आरटी पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता तथा आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके बाद आज श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति आगामी कार्यक्रम पर निर्णय लेगी।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:03 PM (IST)
देव डोलियों के कुंभ स्नान पर समिति आज करेगी फैसला
देव डोलियों के कुंभ स्नान पर समिति आज करेगी फैसला।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : देव डोलियों के कुंभ स्नान व शोभायात्रा को लेकर शासन ने आरटी पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता तथा आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके बाद आज श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति आगामी कार्यक्रम पर निर्णय लेगी। कुंभ मेले में देव डोलियों तथा नेजा, निशानों की शोभायात्रा व कुंभ स्नान के लिए 24 अप्रैल को ऋषिकेश में तथा 25 अप्रैल को हरिद्वार में तिथि निर्धारित की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते विभिन्न अखाड़ों ने कुंभ समाप्ति की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने भी आगामी स्नान प्रतीकात्मक रूप में करने का आह्वान किया है। इस कड़ी में देव डोलियों के कुंभ स्नान व शोभायात्रा के लिए शासन ने अनुमति प्रदान की थी। मगर, लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन स्तर पर मंगलवार को अनुमति के साथ कुछ प्राविधान भी लागू किए गए हैं। अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव की ओर से जारी पत्र में देव डोलियों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की गई है। इसके साथ ही देव डोलियों के स्नान के उपरांत पर्वतीय जनपदों में पहुंच कर पुन: कोविड आरटी पीसीआर टेस्ट कराने तथा सात दिन होम आइसोलेशन में रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त आयोजन में 100 से कम अथवा न्यूनतम संख्या में सांकेतिक रूप से श्रद्धालुओं के शामिल होने की बात कही गई है। नई गाइडलाइन के बाद अब श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति ने बुधवार को बैठक बुलाई है। समिति के संयोजक संजय शास्त्री ने बताया कि बुधवार की बैठक में नई गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी