उत्‍तराखंड में कोरोना विकराल, सुस्त पड़ी टीकाकरण की चाल

प्रदेश में कोरोना के मामलों में हर दिन तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं कोरोना को हराने में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई है। वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने के कारण टीकाकरण की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:40 AM (IST)
उत्‍तराखंड में कोरोना विकराल, सुस्त पड़ी टीकाकरण की चाल
कोरोना को हराने में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामलों में हर दिन तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं, कोरोना को हराने में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई है। वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने के कारण टीकाकरण की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है। बुधवार को भी 30600 व्यक्तियों का ही टीकाकरण किया जा सका। जबकि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा व्यक्तियों का टीकाकरण भी एक दिन में हुआ है। बहरहाल, राज्य को वैक्सीन की एक लाख, 54 हजार डोज और मिल गई हैं। जिससे अगले चार-पांच दिन टीकाकरण अभियान निॢवघ्न रूप से चलता रहेगा। 

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बुधवार को 45 साल से अधिक उम्र 29 हजार, 88 व्यक्तियों को टीका लगा है। जबकि 403 स्वास्थ्य कर्मियों व 389 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है। इस तरह राज्य में अब तक दो लाख, दो हजार, 944 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 12 लाख, 25 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। डॉ. मर्तोलिया के अनुसार, केंद्र से 54 हजार डोज बुधवार दोपहर को मिल चुकी हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम करनाल गई थी। वहां से एक लाख डोज देररात तक पहुंचने की उम्मीद है।  उत्तराखंड में टीकाकरण को लेकर जन सामान्य में खासा उत्साह है। शुरुआती दिनों में जरूर टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य महकमे की टीम लाथाॢथयों का इंतजार करती रही, पर अब हालात उलट हैं। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही जन सामान्य के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पर केंद्र से वैक्सीन की सीमित आपूॢत होने से टीकाकरण में उस तरह की तेजी नहीं दिख रही है। 

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में हवालात में बंद युवक निकला कोरोना संक्रमित, हड़कंप

कब कितनी मिली वैक्सीन (लाख)

13 जनवरी---------------- 1.09

20 जनवरी---------------- 0.89

11 फरवरी---------------- 2.00

एक मार्च ---------------- 1.01 

9 मार्च ---------------- 2.24

22 मार्च ---------------- 2.03

31 मार्च ---------------- 2.00

2 अप्रैल ---------------- 1.95

11 अप्रैल ---------------- 1.38

14  अप्रैल ---------------- 1.54

सुस्त पड़ी टीकाकरण की रफ्तार 

8 अप्रैल---------------- 107658

9 अप्रैल---------------- 60841

10 अप्रैल---------------- 45684

11 अप्रैल---------------- 29719

12 अप्रैल---------------- 49242

13 अप्रैल---------------- 34799

14 अप्रैल---------------- 30600

यह भी पढ़ें- कुंभ में तार-तार हुए Covid के नियम, तीन दिन में हर की पैड़ी पर जुटे लाखों श्रद्धालु; संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के करीब

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी