Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में सूरज से वसंत हारा, 14 साल में रिकॉर्ड पारा

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में वसंत पंचमी से ही कुलांचे भरने लगे पारे ने फरवरी में 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इस माह दून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जो बीते 14 साल में फरवरी में सर्वाधिक तापमान है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:05 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में सूरज से वसंत हारा, 14 साल में रिकॉर्ड पारा
उत्तराखंड में वसंत पंचमी से ही कुलांचे भरने लगे पारे ने फरवरी में 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में वसंत पंचमी से ही कुलांचे भरने लगे पारे ने फरवरी में 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इस माह दून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जो बीते 14 साल में फरवरी में सर्वाधिक तापमान है। मसूरी में भी तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

उत्तराखंड के ज्यादातर शहरों में तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिन में चटख धूप अभी से गर्मी के दिनों का अहसास कराने लगी है। देहरादून की बात करें तो बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दून में 2006 के बाद यह पहला मौका है, जब फरवरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। इससे पहले 2006 में यहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह अब तक का आलटाइम रिकॉर्ड भी है। मैदानी इलाकों के साथ ही मसूरी, नैनीताल और मुक्तेश्वर जैसे पर्वतीय शहरों में भी दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। मसूरी में अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। यही हाल मुक्तेश्वर का भी है। वहां अधिकतम और न्यनूतम तापमान सामान्य से क्रमश: आठ व सात डिग्री सेल्सियस अधिक है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ मंद पड़ा हुआ है। पूरे माह बारिश कम होने के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर---------अधिकतम---न्यूनतम

देहरादून--------30.1------13.0

उत्तरकाशी-----22.1------07.5

मसूरी-----------21.2------09.8

टिहरी-----------21.0------11.0

हरिद्वार--------28.5------11.6    

जोशीमठ--------21.0------08.1

पिथौरागढ़------24.0------07.1

अल्मोड़ा--------26.7------08.6

मुक्तेश्वर-------21.9------07.5  

नैनीताल-------19.2------08.2

यूएसनगर------29.9------10.1

चंपावत--------18.6------05.1

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कल ओलावृष्टि की संभावना, पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी