बंद घर में चोरी करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार

विकासनगर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने बंद घर में चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:02 AM (IST)
बंद घर में चोरी करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
बंद घर में चोरी करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने बंद घर में चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। एनफील्ड ग्रांट नवदुर्गा मंदिर क्षेत्र में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित सगे भाई हैं, जो पहले भी लूट और आ‌र्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से चोरी गई नकदी के रूप में 22900 रुपये भी बरामद किए।

बीते शुक्रवार को सुरेश चौहान पुत्र सियाराम निवासी एनफील्ड ग्रांट नव दुर्गा मंदिर दिनकर विहार ने तहरीर दी कि दो मई को वह परिवार समेत शादी में गए हुए थे। शादी समारोह से जब वापस आए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी में रखी नकदी गायब थी। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाई ने शुरू की और सर्विलांस का सहारा लिया, साथ ही आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे आदि भी चेक किए। कई व्यक्तियों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ सुराग लगे। पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र से दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ा, जिनके कब्जे से मिली नकदी के संबंध में पूछताछ में चोरी का पर्दाफाश हो गया। बंद घर में चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने अपनी पहचान अदनान उर्फ पकोड़ी पुत्र कामिल और आदिल पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर के रूप में बताई। चौकी इंचार्ज बाजार के अनुसार गिरफ्तार आरोपित अदनान आ‌र्म्स एक्ट और आदिल लूट मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। अन्य थानों से आरोपितों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी