निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली शिक्षिकाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा

कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली शिक्षिकाओं को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा। शनिवार को दीपलोक स्थित श्रीराम मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:31 PM (IST)
निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली शिक्षिकाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा
निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली शिक्षिकाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली शिक्षिकाओं को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा। शनिवार को दीपलोक स्थित श्रीराम मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. एस फारुख, विशिष्ट अतिथि सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे। उन्होंने संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में शिक्षिका सारिका चौधरी, जीनत, निशा, शबाना आजमी, नेहा कन्नौजिया, रूबी खान, जेनब खान, कुसुम बिष्ट, मधु शर्मा, कंचन चौहान, अनीता बिष्ट आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एससी शतपथी, चेयरमैन सचिन जैन, अध्यक्ष मधु जैन, कुलदीप विनायक, अजय जैन, हरीश कटारिया, रेखा निगम, रोमा देवी, कविता चौहान, अशोक जैन, एमएस जैन, घनश्याम वर्मा, सिद्धार्थ जैन, अंकुर जैन, लच्छू गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

बालिकाओं के विकास पर कार्यक्रम शुरू

भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाएं राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बालिकाओं के विकास और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू कर रही हैं। द्रोण शाखा का पांच दिवसीय कार्यक्रम रविवार यानी आज से शुरू हो रहा है। शाखा की महिला और बाल विकास की क्षेत्रीय सचिव सविता कपूर ने शनिवार को कार्यक्रम का बैनर रिलीज किया।

शाखा की अध्यक्ष अरुणा चावला ने बताया कि रविवार को इंदिरा नगर स्थित मंदिर में बालिकाओं के हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की जाएगी। इसके अलावा 10 से 18 वर्ष की दो बालिकाओं को शाखा गोद लेगी। जिनकी नियमित स्वास्थ्य जांच आत्मनिर्भर होने तक कराई जाएगी। इसके अलावा नृत्य नाटिका, स्टेशनरी वितरण, गर्म वस्त्र वितरण, खेलकूद के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। 

वहीं, परिषद की देहरादून ग्रेटर शाखा की ओर से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह शनिवार से शुरू हो गया। संयोजक तनुश्री गुप्ता ने बताया कि 17 जनवरी को बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच होगी। इसके अलावा विभिन्न दिवस पर नृत्य नाटिका, स्वेटर वितरण, पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम में भी सभी रीजन से बालिकाएं अपनी प्रस्तुति देंगी। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शाखा सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा आदि रहे। 

यह भी पढ़ें- Doon University: कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल बोलीं, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा दून विश्वविद्यालय

chat bot
आपका साथी