2022 तक उत्तराखंड में हर डिग्री कॉलेज को मिलेगा भवन

उत्तराखंड में 2022 तक सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों के अपने भवन होंगे। अनुपूरक बजट में कॉलेजों को भवन निर्माण के लिए 40 करोड़ का प्रविधान किया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:23 PM (IST)
2022 तक उत्तराखंड में हर डिग्री कॉलेज को मिलेगा भवन
2022 तक उत्तराखंड में हर डिग्री कॉलेज को मिलेगा भवन

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में 2022 तक सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों के अपने भवन होंगे। अनुपूरक बजट में कॉलेजों को भवन निर्माण के लिए 40 करोड़ का प्रविधान किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार आवासीय विद्यालय जयहरीखाल, पौड़ी के भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए बजट में 1.76 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 

राज्य सरकार ने शिक्षा, पर्यटन, चार धाम के आगामी सीजन से पहले जरूरी सुविधाओं के लिए अनुपूरक बजट में राशि रख दी है। पिथौरागढ़ के बेस अस्पताल के लिए पांच करोड़ राशि का प्रविधान किया गया। वृद्धावस्था पेंशन वितरण का अधिक पात्रों को लाभ देने के लिए 30 करोड़ की राशि रखी गई है।
अनुपूरक बजट में इन योजनाओं को मिला धन
-बसों से छात्राओं को मुफ्त यात्रा को धनराशि 
-सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ 
-शहरी विकास को तीन करोड़, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन को 10 करोड़ 
-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 30 करोड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के लिए 26 करोड़ 
-पुलिस इंटरसेप्टर वाहनों की खरीद को एक करोड़ पुलिस आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण को चार करोड़ 
-जेलों के निर्माण और भूमि क्रय को 10 करोड़ 
-शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रतिपूर्ति को 107.41 करोड़ 
-राजकीय डिग्री कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में एडुसेट से शिक्षा को एक करोड़ 
-ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम को दो करोड़ 
-रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के उच्चीकरण को पांच करोड़ 
-जौलीग्रांट हवाई पट्टी के विस्तार को 13 करोड़ 
-हल्द्वानी में आइएसबीटी की स्थापना को पांच करोड़ 
-केदारनाथ विकास प्राधिकरण और टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण को तीन करोड़ 
-मुनिकीरेती में शिवालिक जैव विविधता पार्क को पांच करोड़ 
-बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 35 करोड़ 
-मेगा टेक्सटाइल पॉलिसी-2014 के लिए 40 करोड़
chat bot
आपका साथी