उत्‍तराखंड : 10वीं व12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई के लिए देना होगा पूरा शुल्क

10वीं व12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई के लिए पूरा शुल्क देना होगा। इन कक्षाओं की पढ़ाई के लिए स्कूल खोले गए हैं। यह मामला हाइकोर्ट में भी विचाराधीन है। हाइकोर्ट के निर्देश के मद्देनजर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को आदेश जारी किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 01:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:07 PM (IST)
उत्‍तराखंड : 10वीं व12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई के लिए देना होगा पूरा शुल्क
10वीं व12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई के लिए छात्रों को पूरा शुल्क देना होगा।

राज्य ब्यूरो, देहरादूनः  प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से स्कूल अब पूरी फीस ले सकेंगे। यह फीस स्कूल खुलने की तिथि से ही ली जाएगी। अन्य कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए सिर्फ ट्यूशन फीस की पूर्व व्यवस्था लागू रहेगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के मद्​देनजर यह व्यवस्था की है। इससे खासतौर पर निजी स्कूलों की मुराद पूरी हो गई है। हालांकि यह आदेश सरकारी स्कूलों पर भी लागू होगा। हाईकोर्ट ने रेड रोज कान्वेंट स्कूल व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इस संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों को निस्तारित करने के निर्देश सरकार को दिए थे। सरकार ने तय कर दिया है कि 10वीं व 12वीं कक्षाओं को संचालित कर रहे स्कूल पूरी फीस ले सकेंगे। यह फीस कक्षाएं संचालित होने की तिथि से ली जाएगी। बीते नवंबर माह से इन कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति स्कूलों को दी जा चुकी है। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि इससे पहले लाकडाउन की अवधि में मात्र ट्यूशन फीस ही छात्र-छात्राओं से जमा कराया जाएगा। अभिभावकों के अनुरोध पर फीस को किस्तों में जमा कराने के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक सकारात्मक निर्णय स्कूल खुद लेंगे। शासन ने इससे पहले बीती 22 और 24 जून को जारी शासनादेशों की शेष बंदिशों को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है। सरकार के इस कदम से खासतौर पर निजी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मुराद पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें-पीएम के प्रोग्राम में चयनित टिहरी के दो छात्रों के मॉडल

chat bot
आपका साथी