राजकीय शिक्षक संघ ने सीएम तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात, तबादला सत्र बहाल करने की मांग

राजकीय शिक्षक संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर 17 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा। संघ ने मुख्यमंत्री से इस सत्र में तबादला बहाल करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा के बाद इस पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:02 PM (IST)
राजकीय शिक्षक संघ ने सीएम तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात, तबादला सत्र बहाल करने की मांग
राजकीय शिक्षक संघ ने सीएम से की मांग, तबादला सत्र किया जाए बहाल।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर 17 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा। संघ ने मुख्यमंत्री से इस सत्र में तबादला बहाल करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा के बाद इस पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला के नेतृत्व में शिक्षक मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। शिक्षकों ने स्थानांतरण और गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर चर्चा की। माजिला ने कहा कि किसी भी दशा में स्थानांतरण सत्र शून्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ गोल्डन कार्ड योजना के समर्थन में है, लेकिन जब तक इसकी विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता, तब तक कार्मिकों के वेतन से अंशदान कटौती बंद न की जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री से डीए भत्ता बहाल करने, शिक्षक एवं प्रधानाचार्यों की पदोन्नतियों की प्रक्रिया जल्द पूरा करने और सातवें वेतनमान के तहत चयन- प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतन वृद्धि करने की मांग प्रमुखता से उठाई। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय संरक्षक एमएम सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी, मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख मांगे

-यात्रा अवकाश बहाल किया जाए

-बेसिक से समायोजित शिक्षकों को पूर्ण सेवाकाल का लाभ देते हुए चयन-प्रोन्नत स्वीकृति किया जाए

-माध्यमिक शिक्षा में शारिरिक शिक्षा को विषय के रूप में शामिल किया जाए

-अंतरमंडलीय स्थानांतरण का प्रावधान किया जाए

-स्वत: सत्रांत लाभ की व्यवस्था लागू हो

-अध्यापक कल्याण कोष की स्थापना की जाए

यह भी पढ़ें- 29 जून को होगा उपनल कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी पर फैसला, निकाले गए कर्मियों की सूची भी तलब

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी