नीट स्टेट काउंसिलिंग पर निर्णय आज

नीट-यूजी की ऑल इंडिया काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी होने के बाद अब स्टेट काउंसिलिंग की भी तैयारिया भी तेज हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:26 AM (IST)
नीट स्टेट काउंसिलिंग पर निर्णय आज
नीट स्टेट काउंसिलिंग पर निर्णय आज

जागरण संवाददाता, देहरादून : नीट-यूजी की ऑल इंडिया काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी होने के बाद अब स्टेट काउंसिलिंग की भी तैयारिया भी तेज हो गई हैं। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि शनिवार को काउंसिलिंग की तारीखों का एलान कर सकता है।

कुलपति डॉ. हेमचंद्र पाडेय ने बताया कि शनिवार को काउंसिलिंग बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। जिसमें काउंसिलिंग पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे हैं। विशेषज्ञ 530 से 540 अंकों तक सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की सीट मिलने का अनुमान लगा रहे हैं। नìसग-पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट जल्द

नìसग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। बीती 17 एवं 18 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। करीब 90 फीसदी छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि संभवत: नवबंर के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिंग की तारीखें जारी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी