राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने आयुष्मान में सूचीबद्ध अस्पतालों को किया आगाह

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने गुरुवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के प्रबंधन के साथ वर्चुअल बैठक की। प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 12:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 12:51 PM (IST)
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने आयुष्मान में सूचीबद्ध अस्पतालों को किया आगाह
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने आयुष्मान में सूचीबद्ध अस्पतालों को किया आगाह।

जागरण संवाददाता, देहरादून। आयुष्मान कार्डधारक कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने गुरुवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के प्रबंधन के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए। पूर्व में जिन मरीजों से धनराशि ली गई है, उसे तुरंत लौटाया जाए।

हिमालयन अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमित 1590 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। इनमें 662 मरीज आयुष्मान कार्डधारक हैं। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि पूर्व में अगर किन्हीं परिस्थितियों में आयुष्मान कार्डधारक कोराना मरीजों से उपचार के लिए धनराशि ली गई होगी तो अस्पताल स्वत: ही ऐसे लाभार्थी को धनराशि वापस लौटाकर इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को देगा।

वहीं, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में अब तक कोरोना संक्रमित 2350 मरीजों का उपचार किया गया है। इनमें 480 आयुष्मान कार्डधारक मरीज भी शामिल हैं। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल भी स्वत: ही ऐसे मरीजों को धनराशि वापस लौटाकर प्राधिकरण को भुगतान के लिए क्लेम करेगा। कोटिया ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। इस संदर्भ में अगले दो दिन में आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध सभी अस्पतालों के साथ बैठक की जाएगी।

अब तक 49.73 लाख रुपये लौटाए

आयुष्मान भारत योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अब तक कोरोना संक्रमित 1741 मरीजों का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में हो चुका है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की सख्ती के बाद 22 सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करा चुके आयुष्मान कार्डधारक 102 मरीजों को अब तक 49 लाख 73 हजार 351 रुपये लौटाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-आयुष्मान में उपचार नहीं देने पर देहरादून के चार नामी अस्पतालों को नोटिस, पढ़ि‍ए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी