एसपीजी ने संभाली एम्स की सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आ रहे हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एम्स परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी)दिल्ली ने संभाल ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 03:01 AM (IST)
एसपीजी ने संभाली एम्स की सुरक्षा व्यवस्था
एसपीजी ने संभाली एम्स की सुरक्षा व्यवस्था

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आ रहे हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एम्स परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी)दिल्ली ने संभाल ली है। एसपीजी आइजी दिल्ली एस सुरेश की देखरेख में सारी तैयारियां हो रही है। एम्स परिसर के भीतर रहने वाले तमाम श्रमिक और स्टाफ का सत्यापन किया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब बिना प्रवेश पत्र परिसर में आने की अनुमति नहीं है।

सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में पीएम केयर फंड से निर्मित आधुनिक आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यहीं से वह वर्चुअल रूप से पूरे देश में 162 आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एम्स परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था अब एसपीजी दिल्ली ने संभाल ली है। एम्स ऋषिकेश के निर्माणाधीन आडिटोरियम के समीप स्टाफ पार्किंग जहां पूर्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था इसी स्थान को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।

सोमवार को यहां पंडाल तैयार कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए यहां तैनात उत्तराखंड पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को पास जारी किया गया है। बिना पास के यहां उत्तराखंड पुलिस को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एम्स में कार्यरत सभी स्टाफ, फैकल्टी, छात्रों सहित आयोजन के लिए बाहर से बुलाए गए श्रमिकों का सत्यापन किया जा रहा है। करीब दो हजार लोग का सत्यापन हो चुका है। एम्स के आसपास स्थित आबादी का स्थानीय पुलिस सत्यापन कर चुकी है। एम्स के आसपास सड़क के किनारे जितने भी अस्थायी दुकानें बनी थी सभी को हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब 350 लोग के हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है। इन सभी का सत्यापन होने के बाद ही इन्हें पास जारी किए जाएंगे।

-----------------

आरटी पीसीआर या पूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। पूर्व में राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में भी इस बात का ध्यान रखा गया था। अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा जिसने कोरोना निरोधक दो टीके लगा लिए हैं, या फिर आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

chat bot
आपका साथी