उत्तराखंड: स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक तैयार होंगे विशेषज्ञ, नए कोर्स शुरू करने जा रहा ये विश्वविद्यालय

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई बदलाव आए हैं। यह स्पेशिलिटी एवं सुपर स्पेशिलिटी का दौर है। ऐसे में पेशेवर लोग की मांग भी बढ़ी है। जिसे देखते हुए एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय नए कोर्स शुरू करने जा रहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:28 PM (IST)
उत्तराखंड: स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक तैयार होंगे विशेषज्ञ, नए कोर्स शुरू करने जा रहा ये विश्वविद्यालय
उत्तराखंड: स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक तैयार होंगे विशेषज्ञ।

जागरण संवाददाता, देहरादून। बदलते वक्त के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई बदलाव आए हैं। यह स्पेशिलिटी एवं सुपर स्पेशिलिटी का दौर है। ऐसे में पेशेवर लोग की मांग भी बढ़ी है। जिसे देखते हुए एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय नए कोर्स शुरू करने जा रहा है।

कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय ने रविवार को पटेलनगर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विश्वविद्यालय को नए परिसर के लिए सेंट्रल होपटाउन में शासन ने 94 बीघा भूमि आवंटित की थी। जहां निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर अंत तक विवि दून मेडिकल कालेज से यहां स्थानांतरित हो जाएगा। नया परिसर शुरू होते ही युवाओं के लिए तीन नए पीजी कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। इनमें मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, मास्टर इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन व मास्टर इन एप्लाइड एपिडेमिओलाजी शामिल हैं।

वहीं, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान में एमफिल रिहेबिलिटेशन साइकोलाजी शुरू किया है। इसके अलावा पीएचडी कोर्स में 43 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के लिए छह दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। 16 निजी अस्पतालों के सहयोग से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में छह माह का सुपर स्पेशिलिटी सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है। वहीं, नेत्र रोग एवं रेडियोलाजी में फैलोशिप कार्यक्रम शुरू किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि विवि की ओर से एनएचएम के तहत नर्सिंग अभ्यर्थियों को छह माह का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकाल समिति की सदस्य डा. निधि उनियाल, आइसीयू प्रभारी डा. अतुल कुमार सिंह ने आइवरमेक्टिन दवाई का कोरोना में महत्व और उससे मिले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना के नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डा. नारायणजीत सिंह, कम्युनिटी मेडिसन की एसोसिएट प्रोफेसर डा. अनुपमा आर्या, किरण पंत, कमल किशोर जोशी आदि मौजूद रहे।

दीक्षा समारोह आज, 1141 छात्रों को मिलेगी डिग्री

एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षा समारोह आज दून मेडिकल कालेज में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) छात्रों को डिग्री व मेडल प्रदान करेंगे। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि होंगे। बता दें, यह आयोजन पहले एफआरआइ सभागार में प्रस्तावित था। पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में कोरोना के मामले आने के बाद एफआरआइ परिसर बाहरी व्यक्तियों के लिए बंद कर दिया गया है।

कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि दीक्षा समारोह में मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल के 1141 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें 59 एमडी-एमएस, 202 एमबीबीएस, 493 बीएससी नर्सिंग, 56 एमएससी नर्सिंग, 87 पोस्ट बेसिक बीएससी, एक एनपीसीसी, 243 पैरामेडिकल के छात्र शामिल हैं। कोरोना को देखते हुए दीक्षा समारोह में केवल 29 गोल्ड मेडल, आठ सिल्वर और चार बेस्ट पेपर अवार्ड वाले छात्रों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स दिल्ली में नेत्र रोग विज्ञान के चीफ डा. जेएस तितियाल, इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डा. जुगल किशोर शर्मा, जीओआइ लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एबी पंत को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: राज्यपाल गुरमीत सिंह बोले, बेटियों का सैन्य परंपरा का हिस्सा बनना गर्व का विषय

chat bot
आपका साथी