Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy: 24 जिंदगी बचाने वाली मंगसीरी देवी को सपा ने दिए पांच लाख रुपये, जानिए महिला ने क्‍या कहा

Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy चमोली आपदा में सूझबूझ का परिचय देकर 24 व्यक्तियों की जान बचाने वाली मंगसीरी देवी को सपा ने परेड ग्राउंड स्थित प्रदेश कार्यालय में पांच लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। यह चेक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेजा था।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:17 PM (IST)
Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy: 24 जिंदगी बचाने वाली मंगसीरी देवी को सपा ने दिए पांच लाख रुपये, जानिए महिला ने क्‍या कहा
24 जिंदगी बचाने वाली मंगसीरी देवी को सपा ने पांच लाख रुपये का चेक दिए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy चमोली आपदा में सूझबूझ का परिचय देकर अपने बेटे के साथ 23 अन्य व्यक्तियों की जान बचाने वाली मंगसीरी देवी को समाजवादी पार्टी ने परेड ग्राउंड स्थित प्रदेश कार्यालय में पांच लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। यह चेक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से भेजा गया था। इस दौरान मंगसीरी देवी ने कहा कि मेरे बेटों की जान बच गई, इससे बढ़कर मेरे लिए कोई दौलत नहीं।

इसी सात फरवरी को चमोली जिले की नीति घाटी में ऋषिगंगा कैचमेंट क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदी में जलप्रलय आ गई थी। यह सैलाब जब तपोवन क्षेत्र से गुजर रहा था, उस वक्त ढाक गांव में रहने वाली मंगसीरी देवी के पुत्र विपुलेंद्र भी अपने 23 साथियों के साथ तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना के बैराज वाले इलाके में कार्य कर रहे थे। धौलीगंगा में उफान देखकर मंगसीरी देवी ने तुरंत बेटे को फोन पर इसकी सूचना दी। जिससे विपुलेंद्र अपने साथियों के साथ समय रहते पहाड़ी पर चढ़कर सुरक्षित स्थान तक पहुंच गए। 

'दैनिक जागरण' ने मंगसीरी देवी की इस सूझबूझ और साहस को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगसीरी देवी को बतौर सम्मान पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उत्तराखंड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान और कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बुधवार को देहरादून में सम्मान धनराशि का चेक मंगसीरी देवी को सौंपा। इस दौरान डॉ. सत्यनारायण सचान ने अखिलेश यादव का संदेश भी पढ़ा, जिसमें लिखा था कि 'उत्तराखंड के साथियों के साथ उस मां को सम्मान दिया जा रहा है, जो सभी बेटों को अपना बेटा मानती है।

इस मां ने अलार्म की तरह काम किया। जिससे 24 व्यक्तियों की जान बच गई।' कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि मंगसीरी देवी ने अदम्य साहस से चमोली आपदा में न सिर्फ 24 व्यक्तियों की जिंदगी, बल्कि उनसे जुड़े परिवारों को भी बचाया। इसके बाद कार्यालय में चमोली आपदा में दिवंगत व्यक्तियों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार, मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी, फुरकान अहमद, आभा बड़थ्वाल, हेमा बोरा, अनुराग कुकरेती, नासिर मंसूरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy: जल प्रलय के दिन सुरंग में फंसे फोरमैन ने दूसरी बार दी मौत को मात

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी