कोरोना जांच के चलते सीमा से कम हो रही आवाजाही

संवाद सहयोगी विकासनगर उत्तराखंड विभिन्न सीमा चौकियों पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों की क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:30 PM (IST)
कोरोना जांच के चलते सीमा से कम हो रही आवाजाही
कोरोना जांच के चलते सीमा से कम हो रही आवाजाही

संवाद सहयोगी, विकासनगर: उत्तराखंड विभिन्न सीमा चौकियों पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों की कोरोना जांच की बाध्यता के चलते स्थिति सामान्य होने के बाद भी आवाजाही कम हो रही है। कोविड क‌र्फ्यू में मिली छूट के बाद भी जांच की अनिवार्यता से और इसमें लगने वाले समय से बचने के लिए दूसरे प्रदेश के निवासी कम संख्या में आ रहे हैं। इसे स्पष्ट तौर पर उत्तर प्रदेश के बार्डर से सटे दर्रारीट चेकपोस्ट पर देखा जा सकता है। यहां सामान्य दिनों में वाहनों के आवागमन का दबाव अधिक रहता था, जो अभी पूरी तरह खाली है।

बताते चलें दर्रारीट चेकपोस्ट बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। गढ़वाल को छोड़कर दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर और अन्य तमाम प्रदेशों से आने वाले कारोबारी, पर्यटक व तीर्थयात्री इसी मार्ग से उत्तराखंड राज्य में प्रवेश करते हैं। दूसरे प्रदेश से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना या बार्डर पर ही जांच कराने का नियम लागू होने से आवाजाही शून्य के बराबर है। सीमा क्षेत्र के ग्राम तिमली निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान नफीस अहमद, मोहम्मद सलीम, राजकुमार का कहना है कि भारी संख्या में वाहनों के प्रदेश में आने से तिमली स्थित दुकानदारों को भी काफी लाभ मिलता था, लेकिन फिल्हाल कम संख्या में वाहनों के प्रवेश से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। उधर, धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी का कहना है कि बार्डर पर नियमानुसार चेकिग की जा रही है। 24 घंटे पुलिस कर्मी पूरी मुश्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह तक बार्डर पर जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण जांच नहीं कराकर आए वाहन सवारों को वापस लौटाया जा रहा था, परंतु अब बार्डर पर ही कोरोना जांच भी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी