सेलाकुई-रायपुर रूट पर भी दौड़ेंगी स्मार्ट एसी बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी; जानें- क्या रहेगा किराया

सेलाकुई-देहरादून-रायपुर रूट पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड से इस रूट के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले ही दिन कई व्यक्तियों ने इस बस सेवा का लाभ उठाया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:15 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:27 PM (IST)
सेलाकुई-रायपुर रूट पर भी दौड़ेंगी स्मार्ट एसी बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी; जानें- क्या रहेगा किराया
सेलाकुई-रायपुर रूट पर भी दौड़ेंगी स्मार्ट एसी बसें।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सेलाकुई-देहरादून-रायपुर रूट पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड से इस रूट के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले ही दिन कई व्यक्तियों ने इस बस सेवा का लाभ उठाया। खुद मुख्यमंत्री ने भी परेड ग्राउंड से सचिवालय तक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में सफर किया।

सेलाकुई से रायपुर की दूरी 31 किलोमीटर है। प्रथम चरण में इस रूट पर पांच स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस उतारी गई हैं। इन बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट बसों के संचालन से इस रूट पर यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा। इन बसों से प्रदूषण भी नहीं होगा। देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस रूट पर न्यूनतम किराया दस रुपये रखा गया है। रायपुर से सेलाकुई तक 46 स्टापेज रखे गए हैं। हर बस में 25 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। दिव्यांग यात्रियों के चढ़ने-उतरने लिए हाइड्रोलिक रैंप की सुविधा है। यह बस एक बार चार्ज करने पर 150 से 180 किलोमीटर तक चल सकती है।

डा. श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे-जैसे उत्तराखंड को स्मार्ट बस मिलती रहेंगी, उसी क्रम में अन्य रूटों पर भी इनका संचालन शुरू किया जाएगा। इस दौरान महापौर सुनील उनियाल गामा, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैंट विधायक हरबंस कपूर, राजपुर रोड विधायक खजान दास, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट टायलेट का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करने के बाद परेड ग्राउंड और दून अस्पताल में बने स्मार्ट टायलेट का लोकार्पण किया। स्मार्ट टायलेट में महिला, पुरुष और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय है। इसके उपयोग के लिए शुल्क पांच रुपये रखा गया है। अन्य स्मार्ट टायलेट की शुरुआत भी जल्द की जाएगी।

ये होंगे रूट के स्टापेज

1.रायपुर, 2. हाथीखाना चौक, 3. किद्दूवाला, 4. डोभाल चौक, 5. छह नंबर पुलिया, 6. नत्थनपुर चौक, 7. सूचना का अधिकार भवन, 8. पर्ल एवेन्यू होटल, 9. रिंग रोड डाइवर्जन, 10. एनडब्लूटी कॉलेज, 11. काली मंदिर, 12. डीआरडीओ, 13. सहस्रधारा चुंगी, 14. रायपुर चुंगी, 15. सर्वे चौक, 16. दर्शनलाल चौक, 17. घंटाघर, 18. प्रभात सिनेमा, 19. नटराज सिनेमा, 20. बिंदाल पुल, 21. यमुना कॉलोनी चौक, 22. किशननगर चौक, 23. आइएमए ब्लड बैंक, 24. बल्लूपुर चौक, 25. एफआरआइ मेन गेट, 26. एफआरआइ कॉलोनी, 27. पंडितवाड़ी, 28. आइएमए, 29. होशियार सिंह जिम, 30. दून प्रेसीडेंसी स्कूल, 31. प्रेमनगर, 32. उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, 33. नंदा की चौकी, 34. राज्य महिला आयोग, 35. उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी, 36. सुद्धोवाला, 37. हिलग्रोव स्कूल, 38. झाझरा बालाजी धाम हनुमान मंदिर, 39. दून ग्लोबल स्कूल, 40. शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा एंड रिसर्च, 41. धूलकोट रोड, 42. हनुमान मंदिर सेलाकुई, 43. शिव मंदिर सेलाकुई, 44. सिडकुल गेट 1, 45. सिडकुल गेट 2, 46. अंबर इंटरप्राइज

इस तरह लगेगा किराया

पहले 04 किमी तक, 10 रुपये

04 से 07 किमी तक, 15 रुपये

07 से 10 किमी तक, 20 रुपये

10 से 13 किमी तक, 25 रुपये

13 से 17 किमी तक, 30 रुपये

17 से 21 किमी तक, 35 रुपये

21 से 25 किमी तक, 40 रुपये

25 से 30 किमी तक, 45 रुपये

30 से 35 किमी तक, 50 रुपये

35 व इससे अधिक पर, 55 रुपये

इन रूट पर जल्द संचालन

-आइएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट

-आइएसबीटी से सेलाकुई

-आइएसबीटी से सहस्रधारा

यह भी पढ़ें- जल्द ही सेलाकुई से देहरादून आने-जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में करेंगे सफर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी