गुस्से में दून, पाकिस्तान से बदला लेने की गूंज

आतंकी हमले में सैनिकों की शहादत पर दूनवासियों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:42 PM (IST)
गुस्से में दून, पाकिस्तान से बदला लेने की गूंज
गुस्से में दून, पाकिस्तान से बदला लेने की गूंज

जागरण संवाददाता, देहरादून : आतंकी हमले में सैनिकों की शहादत पर दूनवासियों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी देर रात तक दून की सड़कों पर पाकिस्तान से बदला लेने. की गूंज सुनाई देती रही। दिनभर पाकिस्तान के पुतले फूंके गए और कैंडल मार्च का दौर चलता रहा। देशभक्ति के रंग में रंगे दूनवासी 'वंदे मातरम', 'भारत की माता की जय' के नारे भी लगाते रहे। वहीं, शोकस्वरूप प्रदेशभर में कई स्थानों में व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घंटाघर में दीप जलाकर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को नमन किया। संघ विभाग प्रचारक सुनील कुमार ने कहा कि देशवासी भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं। केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी है। अब नागरिकों को धैर्य बनाए रखना होगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर कार्यवाह विशाल जिंदल, हिमांशु, महानगर छात्र प्रमुख अनूप कुमार, सत्यम, मनीष बागड़ी समेत कई अन्य थे। गांधी पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से संयुक्त कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च गांधी पार्क से शुरू होकर घंटाघर पर संपन्न हुआ। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, एक स्वर में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग भी की। श्रद्धांजलि देने वालों में नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, लॉयंस क्लब देहरादून ग्रेटर से जेपी गर्ग, नन्हीं दुनिया अपराध निरोधक समिति, होप सामाजिक संस्था आदि के सदस्य थे।

उत्तराखंड नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर गुस्सा जाहिर किया। गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, बांगी पुलिया बालावाला में भी लोगों में उबाल देखने को मिला। पूर्व क्षेपं सदस्य धनवीर सिंह राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने दोपहर को पाकिस्तान का पुतला दहन किया और शाम को कैंडल मार्च निकाला। लक्खीबाग मोहल्ले के लोगों ने भी देर शाम हाथों में मोमबत्ती थामे मार्च किया। शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान अजय शर्मा, केसी सोलंकी, अश्वनी शर्मा आदि थे। श्याम सुंदर मंदिर, पटेलनगर से भी स्थानीय लोगों की रैली में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। श्यामपुर आरकेडिया ग्रांट में महिला संगठन, पूर्व सैनिकों व युवाओं ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान दर्शन सिंह बिष्ट मौजूद रहे। आरकेडिया क्षेत्र में पार्षद बीना रतूड़ी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। देव ऋषि एनक्लेव के लोगों ने भी कारगी चौक तक नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला। मदरसा छात्रों ने भी निकाला कैंडल मार्च

देहरादून के मदरसों ने भी आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। बसारत मदरसा, जमीयत उलेमा देहरादून मदरसा समेत अन्य मदरसों के छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर गुस्सा प्रकट किया। मदरसा बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार ने बताया कि मदरसों में कुरान पढ़ने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मैड ने चलाया सफाई अभियान

मैड व आर्य ग्रुप संस्था के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के समीप सड़क किनारे पड़ी गंदगी को एकत्र किया। अभियान में आर्यन ग्रुप के संस्थापक फैजी, अलीम, नमन गुप्ता, सुरपोष, अंशुल समेत कई अन्य थे। प्रतिष्ठानों के नाम बदलने को चेताया

भाजयुमो की ओर से प्रतिष्ठानों के नामों से विवादित शब्द हटाने को चेताया गया है। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ने कहा कि जिन भी प्रतिष्ठानों के लाहौरी व कराची ज्वैलर्स जैसे नाम रखे गए हैं, वे दो दिन में नाम बदल लें। कहा कि भाजयुमो दो दिन बाद शहरभर में अभियान चलाएगा। भाजयुमो ने शिक्षण संस्थानों से कश्मीरी छात्रों को प्रवेश न देने की भी मांग की। शहीदों को याद रखेगा ¨हदुस्तान

जागरण संवाददाता, देहरादून :

एक तरफ गुस्सा है तो दूसरी ओर शहीद सैनिकों के लिए गम भी है। बस, हर तरफ 'शहीदों को याद रखेगा ¨हदुस्तान' के नारे सुनाई देते रहे हैं। दून में पूरे दिनभर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दौर भी चलता रहा।

रविवार को संजय कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। राजकुमार ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। श्रद्धांजलि देने वालों में खुशीराम, ओमप्रकाश वाल्मिकी, राजेश चौधरी आदि थे।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने शहीदों को नमन किया। जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए। इस दौरान संगठन मंत्री लोकेश गोयल, सचिव नरेश अग्रवाल, अजय सिंघल आदि मौजूद थे। पंचायती धर्मशाला (राजपुर) में हुई श्रद्धांजलि सभा में विजय कुमार जैन के नेतृत्व में सदस्यों ने शोक व्यक्त किया। आजीविका ज्ञान वाटिका के वार्षिकोत्सव में भी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर आचार्य बिपिन जोशी, संस्था के अध्यक्ष राजीव विजय मौजूद थे। ¨हदू समाज विकास समिति ने नागेश्वर मंदिर मेहूंवाला में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय एकता परिषद उत्तरांचल ने भी शहीदों को सलाम किया। जनता दल सेक्युलर उत्तराखंड जन जागरूकता सेवा एवं अधिकार मंच ने भी शहीदों के बलिदान को सलाम किया।

chat bot
आपका साथी