औषधालय शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

विकासनगर सेलाकुई के हरिपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय को किसी दूसरी जगह शिफट करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 01:03 AM (IST)
औषधालय शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
औषधालय शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सेलाकुई के हरिपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने भवन के कारण हो रही समस्या के समाधान के लिए तहसील प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग भी की। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह एकजुट होकर भवन के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। उधर, क्षेत्रवासियों से वार्ता के बाद तहसील प्रशासन और विधायक ने उन्हें 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हरिपुर क्षेत्र के निवासियों ने कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय के सामने धरना दिया। उन्होंने औषधालय को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। इस संबंध में सोमवार को विकासनगर के उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल को पत्र लिखकर भवन को हटाने की मांग भी की थी। ग्रामीणों का कहना है कि औषधालय में आने वाले कर्मचारी मुख्य मार्ग पर न सिर्फ बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, बल्कि उनके इधर-उधर थूकने और खुले में लघुशंका जैसे व्यवहार से क्षेत्र के निवासियों को परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि क्षेत्रवासी पिछले काफी समय से औषधालय को शिफ्ट करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी बीच सेलाकुई में मौजूद उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने क्षेत्रवासियों के साथ वार्ता की। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए समय मांगा है। प्रदर्शन करने वालों में हनुमान सिंह पटवाल, करण पाल पुंडीर, हिम्मत सिंह, महेंद्र सिंह रौतेला, विशाल मिश्रा, नरेंद्र पंवार, भामेश्वरी देवी, अनीता देवी, सुधा रावत, कुंदन सिंह नेगी, सुनीता रावत, जयपाल सिंह, द्वारिका सेमवाल, मनीश नेगी, दिनेश राणा, नितेश कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी