भाऊवाला में बना शहीद अनसुईया प्रसाद गौड़ स्मृतिद्वार

विकासनगर सोमवार को भाऊवाला में शहीद अनसुईया प्रसाद गौड़ की याद में स्मृतिद्वार का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 01:29 AM (IST)
भाऊवाला में बना शहीद अनसुईया प्रसाद गौड़ स्मृतिद्वार
भाऊवाला में बना शहीद अनसुईया प्रसाद गौड़ स्मृतिद्वार

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सोमवार को भाऊवाला में शहीद अनसुईया प्रसाद गौड़ की याद में स्मृतिद्वार का उद्घाटन किया गया। शहीद ने 1971 की जंग में शहादत दी थी, जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र मिला था। सहसपुर विधायक ने कहा कि देश के जवानों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर दुश्मनों ने हमला किया है, वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सीमाओं की सुरक्षा की है। उन्होंने शहीद स्मृति द्वार का उद्घाटन भी किया।

भाऊवाला में आयोजित कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शहीद शहीद अनुईया प्रसाद गौड़ को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। हंस फाउंडेशन के सहयोग से भाऊवाला में बनकर तैयार हुए स्मृति द्वार का उद्घाटन भी किया गया। बताते चलें शहीद जवान 16 महार रेजिमेंट में तैनात थे, युद्ध में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मन सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। वीर जवान को शहादत के बाद सेना के विशेष महावीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया था। उनकी याद में बने स्मृतिद्वार का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि जब-जब देश को जरूरत पड़ी है, सेना के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की अस्मत को बचाने का काम किया है। कहा कि देश के इन वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी परमेंद्र सिंह बिष्ट, चित्रा देवी, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, यशपाल नेगी, सुखदेव फरस्वाण, शिवराम गौड, ग्राम प्रधान रमा थापा, संदेश कुमार, अनिल प्रसाद, विवेक रावत, मनीष बड़ोनी, मथुरा, शुभम आदि ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

chat bot
आपका साथी